कोरोना संदिग्ध सात मरीजों की मौत, 39 मरीज स्वस्थ

Corona suspects seven patients dead, 39 patients healthy
कोरोना संदिग्ध सात मरीजों की मौत, 39 मरीज स्वस्थ
कोरोना संदिग्ध सात मरीजों की मौत, 39 मरीज स्वस्थ



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। गुरुवार को राहत की बात यह रही कि 39 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वहीं 19 मरीजों ही संक्रमित मिले है। हालांकि गुरुवार को इलाज के दौरान सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।
मृतकों में शहर के चंदनगांव निवासी 45 वर्षीय युवक, सुंदर देवरे नगर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, दमुआ निवासी 55 वर्षीय पुरुष, भमोड़ी वार्ड नम्बर 11 निवासी 54 वर्षीय पुरुष, लोनापठार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का परतला मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं 2 मृतकों का कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया।
राहत... 39 मरीज स्वस्थ, 19 मिले संक्रमित-
गुरुवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट राहत भरी रही। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 19 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 39 थी। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 276 पर आ पहुंची है। जो कोविड यूनिट और होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे है।
लिंगा में 81 की जांच, रेपिड से 5 पॉजिटिव-
किल कोरोना अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत लिंगा में शिविर लगाया गया था। बीएमओ डॉ. केएस बजाज बताया कि टीम ने 81 लोगों की जांच कर 52 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे थे। जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। 29 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक भंडारकुंड, एक बदनूर, चार अन्य लोग हैं। सभी को आइसोलेट कराया गया है। जांच टीम में डॉ. सौरभ सूर्यवंशी, डॉ. नवदीप बोरकर, डॉ. हीरेश वर्मा, लैब टेक्नीशियन राजेश वर्मा, सहयोगी देवीराम सलामे, काशी प्रसाद के अलावा महमूद खान, नीरज साहू, पंकज वांधे, राकेश भोजने, सुनील कपाले, दिवाकर वांधे शामिल थे।

Created On :   20 May 2021 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story