पेंच के रिसॉर्ट में फैला कोरोना, जिले में 15 नए पॉजिटिव आए सामने

Corona spread in the resort of Pench, 15 new positives came to the fore in the district
पेंच के रिसॉर्ट में फैला कोरोना, जिले में 15 नए पॉजिटिव आए सामने
सिवनी पेंच के रिसॉर्ट में फैला कोरोना, जिले में 15 नए पॉजिटिव आए सामने

डिजिटल डेस्क  सिवनी पेंच नेशनल पार्क के टुरिया गेट की ओर एक रिसॉर्ट में करीब आधा दर्जन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तथास्तु नामक रिसॉर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने रिसॉर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद करा दिया है। इधर, जिले में शुक्रवार को 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। नए मिले सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। उनकी मॉनीटरिंग कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से प्रारंभ कर दी गई है।
रिसॉर्ट ने बजाई खतरे की घंटी
पेंच नेशनल पार्क के टुरिया गेट की ओर 40 से अधिक रिसॉर्ट बने हुए हैं, जिनमें पार्क घूमने आने वाले बाहरी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इन रिसॉर्ट पर पेंच पार्क व जिला प्रशासन के अफसरों का ज्यादा नियंत्रण न होने से इनमें कोविड गाइड लाइन को ताक पर रखा जा रहा है। रिसॉर्ट से संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा गया है। इसी का परिणाम यह हुआ कि गत दिवस तथास्तु नामक रिसॉर्ट में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद आनन-फानन जिला प्रशासन ने रिसॉर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद करा दिया और संक्रमित मिले सभी कर्मचारियों को रिसॉर्ट में ही आइसोलेशन पर रखकर उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कुरई के नायब तहसीलदार नितिन पटेल से संपर्क किए जाने पर उन्होंने रिसॉर्ट के कर्मचारियों के संक्रमित मिलने व रिसॉर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद किए जाने की पुष्टि की।
शहर में घूम रहे संक्रमित मरीज!
जिला चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड वार्ड में केवल दो कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। भर्ती कराई गईं दोनों संक्रमित महिलाएं गर्भवती बताई जा रही हैं। दोनों का उपचार कोविड इंचार्ज डॉ. प्रसून श्रीवास्तव कर रहे हैं। गुरूवार शाम को कोविड वार्ड में भर्ती महिला 10 जनवरी को मेटरनिटी वार्ड में एडमिट हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है। 88 मरीज होम आइसोलेशन पर रखे गए हैं। इधर, शहर में संक्रमित मरीजों के धड़ल्ले से घूमने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। निजी पैथालॉजी में रैपिड टैस्ट कराने के बाद पॉजिटिव आ रहे लोग भी बाजार में घूमकर दवाएं खरीद रहे हैं। इन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
फोटो-
घर के बाहर चिपकाओ पर्चा
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार को अनुभागवार समीक्षा कर मरीजों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रखे मरीजों को तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करवाते हुए उनके घरों के बाहर होम आइसोलेशन का पर्चा चस्पा कर सतत् निगरानी रखी जाए। किसी भी अनुभाग में कोई भी पॉजिटिव केस आने पर तत्काल मोबाइल यूनिट सम्बंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करे। मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति तथा निवासस्थल में उपलब्ध होम आइसोलेशन व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया जाए।
एडवाइजरी जारी हुई
तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के चलते शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया है कि शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर, कार्य स्थल पर मास्क का प्रयोग करें। सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें। धार्मिक आयोजन, सामाजिक आयोजनों में सामाजिक दूरी, शादी-विवाह, बाजार, भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें। अनावश्यक परिवहन न करें। साथ ही 15 वर्ष से छोटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को अनावश्यक घर से निकलने न दें। कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-खासी, बुखार आने पर तत्काल अपनी जांच कराएं एवं संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने पर तत्काल अपनी जाचं कराएं एवं डॉक्टर की सलाह लें। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 से बचने टीका अवश्य लगाएं। साथ ही 60 वर्ष ऊपर के कोमार्बिड वालों को बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।

Created On :   15 Jan 2022 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story