- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- Corona in MP: मप्र में कोरोना...
Corona in MP: मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के पार, अब तक 617 मौतें
- मप्र में कोरोना के मरीज 15 हजार के पार
- अब तक 617 मौतें
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 354 मरीज सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 65 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) July 6, 2020
मीडिया बुलेटिन 06 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/5QMqfv4e4o
राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15284 हो गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। राजधानी में कुल मरीजों की संख्या अब 3,110 हो गई है। इंदौर में 43 मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों कीं सख्या 4876 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 617 हो गई है। इंदौर में अब तक 246 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि भोपाल में 112 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
Created On :   7 July 2020 12:00 AM IST