कोरोना मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

Corona patient jumps from the third floor of the hospital, dies
कोरोना मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
कोरोना मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत


 

परसवाड़ा निवासी था मरीज, गोंदिया के अस्पताल में 8 अप्रैल से चल रहा था कोरोना का इलाज
डिजिटल डेस्क बालाघाट। गोंदिया (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने 29 अप्रैल, गुरुवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, परसवाड़ा निवासी पंडित अर्जुन जाधव उम्र 42 वर्ष का उक्त अस्पताल में 8 अप्रैल से इलाज चल रहा था। मरीज मनोरोगी बताया जा रहा है, जो गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास डॉक्टरों से नजर बचाते हुए तीसरी मंजिल पहुंचा और छलांग लगा दी। जानकारी मिलते ही मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन करीब शाम 6 बजे मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सिर और पैरों में आई थीं गंभीर चोट-
हॉस्पिटल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी मंजिल से छलांग लगाने पर उसके सिर और पैरों की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी, जिसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी रामनगर पुलिस थाने को प्राप्त होते ही पुलिस निरीक्षक प्रमोद घुगे घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इनका कहना है-
मरीज की एक हफ्ते से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हमें लगता है कि मरीज अस्पताल से भागने की कोशिश में था। वह तीसरे माले पर पहुंच गया और यह घटना हो गई। जानकारी मिलते ही उसे हर संभव इलाज दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
डॉ. अभय मेश्राम, प्रशासनिक अधिकारी, निजी अस्पताल

Created On :   29 April 2021 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story