- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश में मरीज...
कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश में मरीज की संख्या 47 हजार के पार, कुल 1141 की मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया है, वहीं मौत की संख्या 1141 हो गई है। इसके साथ ही अब तक 35 हजार सात सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हेाकर घरों को जा चुके हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) August 18, 2020
मीडिया बुलेटिन 18 अगस्त 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/0mdasFH4Ho
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 47 हजार 375 हो गई है। 24 घंटों में 990 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में 142 मरीज सामने आए हैं और कुल संख्या 10 हजार 191 हेा गई है। भोपाल में 110 मरीज मिले हैं और कुल संख्या 8572 हो गई है।
राज्य में मौत का आंंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य मे 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1141 हो गई है। इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 345, भोपाल में 248 हो चुका हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हजार 521 हो गई है।
Created On :   18 Aug 2020 10:30 PM IST