कोरोना - ओरछा थाने का जवान, जेल बंदी, दो नर्सिंग होम स्टाफ सहित 17 नए संक्रमित मिले  

Corona - Orchha police personnel, jail inmates, 17 nursing home staff and 17 new infected people found
कोरोना - ओरछा थाने का जवान, जेल बंदी, दो नर्सिंग होम स्टाफ सहित 17 नए संक्रमित मिले  
कोरोना - ओरछा थाने का जवान, जेल बंदी, दो नर्सिंग होम स्टाफ सहित 17 नए संक्रमित मिले  

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन घातक रूप लेता दिखाई दे रहा है। सोमवार की सुबह बीएमसी सागर में जिले की अस्थमा मरीज 70 वर्षीय संक्रमित वृद्धा ने दम तोड़ दिया। 
जिले के 18वें कोरोना संक्रमित के रूप में गल्ला मंडी क्षेत्र में पुराना इलाहाबाद बैंक के नीचे रहने वाली गुप्ता परिवार की बुजुर्ग महिला ने निमोनिया और अस्थमा के कारण दम तोड़ दिया। वे 25 अगस्त को संक्रमित पाई गई थी। उसी दिन उन्हें बीएमसी रैफर किया गया गया था। वहीं सोमवार को जिले में पुलिस थाना ओरछा रोड का जवान, जिला जेल का बंदी और 2 नर्सिंग होम का स्टॉफ सहित 17 नए संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 625 हो गई है, वहीं 2 नए संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 514 हो गई है, अब जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 94 है। गौरतलब है कि जिले में यकायक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा होने लगा है। उधर जिला अस्पताल में कोविड आईसीयू वार्ड के निर्माण में लगातार लेटलतीफी हो रही है।
आरक्षक और जेल में बंदी की कोरोना   रिपोर्ट भी पॉजिटिव
बीएमसी सागर से आईं रिपोर्ट में पुलिस थाना ओरछा रोड का 25 वर्षीय नायक जवान संक्रमित मिला है। चार दिन पूर्व लुटेरों को इस जवान ने पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक लुटेरा संक्रमित मिलने के बाद अब थाने में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिला जेल में भी 6वां 25 वर्षीय खान कैदी संक्रमित मिला है। वहीं नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपती के यहां काम करने वाले स्टॉफ में से 2 युवक इनमें 24 वर्षीय सिंह और 25 वर्षीय तिवारी संक्रमित मिले हैं।
जिले में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा 
भले ही जिले में कोरोना संक्रमण का पहला केस अनलॉक 1.0 फेस के साथ 19 मई को आया हो। मगर अब कुल संक्रमण और मौतों के मामले में छतरपुर जिला संभाग में सागर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार अब तक 15 मौतें हुई है। मगर जिले के बाहर अलग- अलग शहरों में जिले के 3 अन्य संक्रमितों की मौत हुई हैं, जिन्हें रिकार्ड में शामिल नहीं किया गया है। जिले में वर्तमान में रिकवरी रेट 82.50 और डेथ रेट का औसत 2.88 है। 
शहर में लगातार बढ़ रहा कोरोना 
शहर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, सोमवार को शहर के लोधी कुईयांं निवासी 18 वर्षीय कुशवाहा युवक, पुराना इलाहाबाद बैंक वार्ड नंबर 8 निवासी 75 वर्षीय सोनी वृद्ध और 74 वर्षीय गुप्ता , किशोर सागर तालाब के पास निवासी 21 वर्षीय शर्मा महिला, आईसीसीआई बैंक के पीछे रहने वाला 22 वर्षीय मोदी परिवार का युवक, पायल ढाबा के पास निवासी साहू परिवार का 40 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय बच्चा, लवकुशनगर के वार्ड नंबर 12 निवासी 39 वर्षीय दीक्षित युवक, वार्ड नंबर 11 का 44 वर्षीय सौदागर युवक,वार्ड नंबर 2 निवासी सेन परिवार का 21 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 4 निवासी दीक्षित परिवार का 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सरसेड़ हरपालपुर निवासी 15 वर्षीय बच्चा और वार्ड नंबर 2 हरपालपुर निवासी 20 वर्षीय किशोरी भी संक्रमित मिली है।
 

Created On :   1 Sept 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story