कोरोना : अमरावती- चंद्रपुर के लिए सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि, अबतक दे चुके 1 करोड़

Corona: MP Mahatme gave fund of 50 lakhs for Amravati - Chandrapur
कोरोना : अमरावती- चंद्रपुर के लिए सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि, अबतक दे चुके 1 करोड़
कोरोना : अमरावती- चंद्रपुर के लिए सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि, अबतक दे चुके 1 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे ने अमरावती और चंद्रपुर जिले के लिए उनकी सांसद निधी से 50 लाख क़ी निधि दी है। पूर्व में उन्होंने नागपुर जिले में  कोरोना के नियंत्रण के लिए 50 लाख की निधि दी है। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड्स) कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि अमरावती और चंद्रपुर जिले में उक्त राशि से कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों  के लिए अत्याधुनिक हेजमेट ड्रेस, प्रयोग में आने वाले चिकित्सा उपकरण,टेस्टिंग किट,मास्क और सेनेटाइजरर्स आदि जरूरी सामानों की खरीद सुनिश्चित करने को कहा है।

सांसद डॉ  महात्मे ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है। जिससे कि महामारी को मात दी जा सके। संकट की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि पीडि़तों का समुचित इलाज हो। लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है। आम जन को चाहिए कि घरों में रहें। घर से बाहर न निकलें। अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सावधानी बरत कर ही इससे बचा जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही हैं। सांसद महात्मे दिल्ली से संसद सत्र से लौटते ही नागपुर में कोरोना के खिलाफ़ लडाई में सक्रिय हो गये हैं। L

Created On :   31 March 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story