कोरोना: पांच संदिग्धों की मौत, पांच नए संक्रमित मिले

Corona: Death of five suspects, five new infected found
कोरोना: पांच संदिग्धों की मौत, पांच नए संक्रमित मिले
कोरोना: पांच संदिग्धों की मौत, पांच नए संक्रमित मिले



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों में से पांच मरीजों की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को जिले मेें 41 एक्टिव केस रह गए हंै।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को परासिया के गांधी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय पुरुष, 96 क्वार्टर एसएएफ लाइन निवासी 47 वर्षीय पुरुष, परासिया के तुमड़ी निवासी 34 वर्षीय युवक समेत पांच संदिग्धों की मौत हुई है। इन सभी मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।
अब तक 6 हजार लोग पॉजिटिव-
कोरोनाकाल में अब तक जिलेभर से 6 हजार 310 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। इलाज के बाद इनमें से 6 हजार 149 मरीज स्वस्थ हो चुके है। मंगलवार को 9 मरीजों के नेगेटिव आने के बाद अब जिले में 41 एक्टिव केस रह गए है। वहीं सिम्स लैब में 787 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिंग है।

Created On :   8 Jun 2021 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story