11 दिनों तक कोरोना कफ्र्यू, घर तक पहुँचेगी सब्जी, किराना दुकानें 2 बजे तक खुलेंगी

Corona curfew for 11 days, vegetable will reach home, grocery shops will open by 2 pm
11 दिनों तक कोरोना कफ्र्यू, घर तक पहुँचेगी सब्जी, किराना दुकानें 2 बजे तक खुलेंगी
11 दिनों तक कोरोना कफ्र्यू, घर तक पहुँचेगी सब्जी, किराना दुकानें 2 बजे तक खुलेंगी



डिजिटल डेस्क जबलपुर। 60 घंटे का लॉकडाउन समाप्त होने से पहले ही अगले 11 दिनों की बंदिशें तय हो गई हैं। इस दौरान आवाजाही पर वैसी ही सख्ती रहेगी। इतना जरूर है कि रोजमर्रा की जरूरतों का सामान गली-मोहल्ले में ही हासिल हो सकेगा। सब्जी के ठेले दिन भर कॉलोनियों में कारोबार कर सकेंगे। किराना दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। जरूरी सेवाओं को पहले की तरह छूट दी गई है।
लॉकडाउन को यथावत एवं निरंतर रखते हुये इसे 22 अप्रैल की प्रात: 6 बजे तक के लिये कोरोना कफ्र्यू- टोटल लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
पूरी तरह प्रतिबंध-
- नगर निगम एवं छावनी परिषद सीमा में समस्त शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। पार्क, स्टेडियम एवं अन्य समस्त सार्वजनिक गतिविधियाँ पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।
- धार्मिक स्थल में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सामूहिक आरती, जुलूस, पूजा, तकरीर, लंगर, हवन, प्रवचन, प्रार्थना, सामूहिक भोज, भण्डारे प्रतिबंधित रहेंगे।
इन्हें रहेगी छूट-
-अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, नगर सैनिक, बैंक, एटीएम आदि इससे मुक्त रहेंगे।
- मेडिकल दुकान और हॉस्पिटल, दूध की दुकान, सांची पार्लर, राशन दुकान इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
-किराना दुकान, पॉल्ट्री, पशु आहार, आटा चक्की प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी।
- थोक व्यापार के लिए सब्जी व फल मंडियाँ सुबह 4 बजे से 9 बजे तक खुली रहेंगी।
- खान-पान से जुड़े प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लेकिन इनसे होम डिलेवरी की सुविधा हासिल हो सकेगी। इसी तरह होटल, लॉज केवल इन रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ सेवायें दे सकेंगे।
-पेट्रोल पंप खुलेंगे और गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी की सुविधा हासिल हो सकेगी।

 

Created On :   11 April 2021 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story