- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में 83...
कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में 83 संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में 83 संक्रमित मिलने का आंकड़ा रिकार्ड है। शहर में मिले 30 संक्रमितों में 8 कोरोना पीडि़त मेडिकल कॉलेज से मिले हैं। जबकि 22 पीडि़त शहर के अन्य हिस्सों से मिले हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 283 तक पहुंच गई हैं।
जानकारी अनुसार मंगलवार को शहर के मेडिकल कॉलेज से ८ संक्रमित मिले हैं। एसएएफ बटालियन से दो संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा गीतानगर, टीचर्स कॉलोनी, बारारीपुरा, त्रिलोकी नगर, पुराना चांद नाका, खजरी, गांधीगंज, सोनपुर मल्टी, हाऊसिंगबोर्ड धरमटेकड़ी, साऊथ सिविल लाइन, परतला स्थित एक होटल, प्रियदर्शनी कॉलोनी, गुलाबरा, वर्धमान सिटी, विद्यासागर रेसीडेंसी, श्रीवास्तव कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिले में एक दिन में ७३ संक्रमित अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। शहर के अधिकांश इलाके कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि १८ मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
आज यहां मिले कोरोना पीडि़त
छिंदवाड़ा 30
हर्रई 6
जुन्नारदेव 1
मोहखेड़ 2
सौंसर 11
चौरई 2
परासिया 14
अब तक 283 एक्टिव केस
अमरवाड़ा 16
बिछुआ 9
चौरई 4
छिंदवाड़ा 110
हर्रई 11
जुन्नारदेव 14
मोहखेड़ 16
परासिया 31
पांढुर्ना 24
सौंसर 44
तामिया 2
Created On :   19 Jan 2022 2:42 PM IST