कोतवाली पहुंचा कोरोना, तीन पुलिस स्टाफ और दो चाय पहुंचाने वाले मिले संक्रमित

Corona arrives in Kotwali, three police staff and two tea handlers found infected
कोतवाली पहुंचा कोरोना, तीन पुलिस स्टाफ और दो चाय पहुंचाने वाले मिले संक्रमित
कोतवाली पहुंचा कोरोना, तीन पुलिस स्टाफ और दो चाय पहुंचाने वाले मिले संक्रमित

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में मंंगलवार की शाम आई जांच रिपोर्ट में 28 कोरोना पाजटिव मरीज मिले हैं। थोक में मिले कोरोना पाजटिव संक्रमितों में तीन सिटी कोतवाली के तो दो कोतवाली स्टाफ को चाय पहुंचाने वाले शामिल हैं। शहर में कुल 13 कोरोना पाजटिव मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि अभी तक कोरोना पाजटिव मरीजों के पाये जाने का सर्वाधिक आंकड़ा 10 के आसपास रहा है। मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जांच रिपोर्ट में 28 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा के अनुसार भेजे गये सेम्पल की कई दिन बाद आई रिपोर्ट में 28 लोग पाजटिव पाये गये हैं। जिसमें 13 लोग शहर से संबंधित हैं। उसमें तीन कोतवाली स्टाफ शामिल हैं तो दो लोग वे हैं जो कोतवाली के पास ही चाय बेचने का काम करते हैं और कोतवाली स्टाफ को चाय उपलब्ध कराया करते थे। सीएमएचओ के अनुसार 7 लोग सीधी ग्रामीण के हैं तो तीन कोरोना पाजटिव कुसमी क्षेत्र के शामिल हैं। जांच रिपोर्ट में पाये गये कोरोना संक्रमितों में पांच सिहावल विकासखण्ड के बताये गये हैं। कुल मिलाकर मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट अब तक की सबसे चौकाने वाली रिपोर्ट रही है। सीएमएचओ ने बताया कि पाये गये मरीज पुराने संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों में ही शामिल हैं। उन्होने कहा कि कोरोना की बढ़ती संख्या चिंता का विषय जरूर है पर उन्हे तो कोरोना के चैन को तोडऩा है। कोरोना का चैन टूट जाएगा तो संक्रमण काबू में आ जाएगा। फिलहाल जो भी हो अभी तक पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण से अछूता रहा है किन्तु कोतवाली का स्टाफ भी संक्रमितों की सूची में शामिल हो गया है। 
 

Created On :   12 Aug 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story