कोरोना... ५९ नए संक्रमित, मेडिकल कॉलेज में फैला संक्रमण

कोरोना... ५९ नए संक्रमित, मेडिकल कॉलेज में फैला संक्रमण
छिंदवाड़ा कोरोना... ५९ नए संक्रमित, मेडिकल कॉलेज में फैला संक्रमण

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। रविवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में ५९ कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितों में २४ शहरी क्षेत्र के है। इनमें से ६ मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्राएं शामिल है। यह सभी संक्रमित कॉलेज हॉस्टल में रह रही थी। पिछले एक सप्ताह में सात छात्राएं और दो छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके है। सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।
रविवार को जारी रिपोर्ट में ५९ नए संक्रमित मिले है। इनमें शहरी क्षेत्र के सर्वाधिक २४ पेशेंट है। वहीं राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों में से ७ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शहर में मिल रहे संक्रमितों में अधिकांश लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में १९३ एक्टिव केस हो गए है।
कक्षाएं और प्री-एग्जाम स्थगित-
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रबंधन ने सभी कक्षाएं और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सोमवार से शुरू होने वाले प्री-एग्जाम निरस्त कर दिए गए है। कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के २०० विद्यार्थी है। प्रबंधन द्वारा सभी की जांच कराई जा रही है।  
ऐसे भी संक्रमित जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं-
कोरोना की तीसरी लहर में ऐसे लोग भी संक्रमित आ रहे है, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। रविवार को मेडिकल कॉलेज की छह छात्राओं के अलावा रामबाग, भानादेही, कैलाश बिहार, सत्यमशिवम कॉलोनी, बरारीपुरा, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, एसएएफ बटालियन, सिविल लाइन, तारा कॉलोनी, पातालेश्वर, मोहननगर, चंदनगांव, सुक्लूढाना, बुधवारी बाजार से एक-एक और खजरी से दो मरीज पॉजिटिव आए है।
छिंदवाड़ा-२४
परासिया-०५
मोहखेड़-०३
अमरवाड़ा-०६
सौंसर-०७
पांढुर्ना-०७
जुन्नारदेव-०४
तामिया-०१
बिछुआ-०१
चौरई-०१

Created On :   17 Jan 2022 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story