कोरोना: 37 की मौत, सरकारी आंकड़े में सिर्फ दो की जान गई

Corona: 37 killed, only two died in official figures
कोरोना: 37 की मौत, सरकारी आंकड़े में सिर्फ दो की जान गई
कोरोना: 37 की मौत, सरकारी आंकड़े में सिर्फ दो की जान गई


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण और मौतों का ग्राफ लगातार भयावह स्थिति में पहुंचता जा रहा है। मंगलवार को 37 संदिग्धों की मौत हुई है। इनमें 23 का परतला मोक्षधाम, 9 का नागपुर रोड स्थित देवर्धा गांव के पास मोक्षधाम और 5 का अंतिम संस्कार कब्रिस्तान में किया गया। इधर प्रशासन से जारी कोविड बुलेटिन में सिर्फ दो मौतों की पुष्टि की गई है। वहीं आरटीपीसीआर लैब से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 79 नए संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव केस बढ़कर 745 तक पहुंच गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल और होम आइसोलेट कर किया जा रहा है। जिले में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो रेपिड टेस्ट के बाद घरों में रहकर ही इलाज करा रहे हैं।
अच्छी बात... 19 मरीज खतरे से बाहर-
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 61 मरीज मंगलवार को कोरोना से जंग जीतकर लौट गए हैं। जबकि 19 मरीज ऐसे भी हैं जो गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद खतरे से बाहर आ गए हैं। सामान्य अवस्था में पहुंचे इन मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर कन्या परिसर शिफ्ट किया गया है।
मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार-
मंगलवार को कोरोना संदिग्ध मृतकों में छिंदवाड़ा शहर के शक्तिनगर गुलाबरा 53 वर्षीय व्यक्ति, मोहननगर नईआबादी की 56 वर्षीय महिला, श्रीराम कॉलोनी की 67 वर्षीय महिला, पाठाढाना की 72 वर्षीय महिला, प्रियदर्शिनी कॉलोनी के 73 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं चौरई की 23 वर्षीय महिला, बींझावाड़ा की 81 वर्षीय महिला, सलकनी के 65 वर्षीय बुजुर्ग, कुंडा के 46 साल का युवक, मेहगोरा के 31 वर्षीय युवक, सौंसर के 75 वर्षीय बुजुर्ग, इकलहरा का 42 वर्षीय युवक, रोहना प_ा के 68 साल का बुजुर्ग, जुन्नारदेव के 35 साल का युवक, दमुआ की 55 साल की महिला, उमरानाला के 65 वर्षीय बुजुर्ग, हर्रई के 52 वर्षीय व्यक्ति सहित चार व्यक्ति जिनकी उम्र 35 से 56 के बीच सहित कुल 37 का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।

Created On :   13 April 2021 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story