कोरोना 20 नए मरीज मिले, ३ मरीज स्वस्थ हुए

Corona 20 new patients found, 3 patients recovered
कोरोना 20 नए मरीज मिले, ३ मरीज स्वस्थ हुए
छिंदवाड़ा कोरोना 20 नए मरीज मिले, ३ मरीज स्वस्थ हुए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सिम्स लैब से बुधवार की जारी रिपोर्ट में बीस नए मरीज मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब जिले में एक्टिव केस की संख्या ८८ हो गई है। इस बीच राहत की बात है कि तीन संक्रमितों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को बीस संक्रमितों में से सर्वाधिक सात मरीज परासिया के है। इसके अलावा पांढुर्ना, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा और बिछुआ में भी संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमितों में वायरस के गंभीर लक्षण न होने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
नर्सिंग छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव-
बीस कोरोना संक्रमितों में शहर के गुरैया रोड की एक १९ वर्षीय युवती भी शामिल है। उक्त युवती शहर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। युवती में वायरस के गंभीर लक्षण न होने पर उसे होम आइसोलेट किया गया है।
सावधानी से अच्छा कोई उपचार नहीं-
- मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
- खांसते-छींकते वक्त मुंह पर रूमाल या कपड़ा रखें।
- भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे।
- कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज जरुर लगवाएं।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पोष्टिक आहार लें।
- कम से कम आधा घंटे सुबह की धूप लें।
- हल्का व्यायाम और मॉनिंग वॉक करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- सर्दी-खांसी होने पर बच्चों को स्कूल न भेजें।
(डॉ.शशिकांत आर्या, एमडी मेेडिसिन, मेडिकल कॉलेज)
यहां मिले संक्रमित...
छिंदवाड़ा- १
हर्रई-२
बिछुआ-१
अमरवाड़ा-१
जुन्नारदेव-३
परासिया-७
पांढुर्ना-३
सौंसर-२

Created On :   13 Jan 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story