- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना... दो दिन में 133 संक्रमित,...
कोरोना... दो दिन में 133 संक्रमित, 187 की रिपोर्ट नेगेटिव, जिले में 526 एक्टिव केस
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में बुधवार और गुरुवार को १३३ कोरोना संक्रमित मिले है, हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में से १८७ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो दिनों में सामने आए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या ५२६ हो गई है।
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जारी रिपोर्ट में ८६ नए संक्रमित मिले थे। वहीं १०२ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसी तरह गुरुवार को जारी रिपोर्ट में ४७ नए मरीज मिले है। जबकि ८५ मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों दिनों में शहरी क्षेत्र में १५ नए मरीज मिले है।
शहरी क्षेत्र में यहां मिले संक्रमित-
बीते दो दिनों में बैंकर्स कॉलोनी, सत्यम शिवम कॉलोनी से तीन, एसएएफ, चंदनगांव से तीन, गुलाबरा, त्रिमूर्ति अपार्टमेंट, काबेरी नगर, शिक्षक कॉलोनी, पुलिस लाइन, पंचशील कॉलोनी, छोटी बाजार में कोरोना संक्रमित मिले है
कोविड यूनिट में भर्ती मरीजों तक नहीं पहुंच रहा भोजन...
कोविड यूनिट के प्राइवेट वार्ड में कोरोना संक्रमित को भर्ती किया जा रहा है। अभी मेडिकल कॉलेज के लगभग तीस स्टूडेंट वार्ड में भर्ती है। इन मरीजों के भोजन की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही है, लेकिन मरीजों तक भोजन नहीं पहुंच पा रहा है। समय पर भोजन न मिलने पर मरीज परेशान हो रहे हैं।
अस्पताल स्टाफ द्वारा नाश्ता और भोजन ग्राउंड फ्लोर में रख दिया जाता है। वार्ड में भर्ती मरीजों को भोजन रखे जाने की सूचना नहीं दी जा रही है। जिससे रातभर भोजन बाहर ही पड़ा रहता है। यही स्थिति सुबह के वक्त बनती है। चाय और नाश्ता भी खुले में पड़ा रहता है। आखिर में सफाईकर्मियों द्वारा भोजन कचरे में फेंका जा रहा है। इस संबंध में सीएस डॉ.शिखर सुराना का कहना है कि स्टाफ तय समय पर भोजन पैक कर ग्राउंड फ्लोर में पहुंचा देता है। स्टाफ द्वारा सभी मरीजों को भोजन व नाश्ते का समय बता दिया गया है। कई मरीजों के घर से भोजन आने से वे अस्पताल का भोजन नहीं लेते। ऐसे में भोजन का नुकसान हो रहा है।
Created On :   28 Jan 2022 2:57 PM IST