- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो...
पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो युवकों की मौत
डिजिटल डेस्क, शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार की दोपहर बाद लगभग 2 बजे सिलपरी व खाम्हीडोल गांव के बीच हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शवों को जैतपुर अस्पताल में रखवाया है। जानकारी के अनुसार जिला अनूपपुर के कोतमा थानांतर्गत ग्राम लोढ़ी निवासी ललन सिंह अगरिया 32 वर्ष रिश्तेदारी में जैतपुर के गांव खाम्हीडोल आया था। जहां से अपने रिश्तेदार भारत अगरिया 30 वर्ष पिता सम्हारू के साथ गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्र्राम सिलपरी गया था। जहां से लौट रहे थे। खाम्हीडोल पहुंचने के पहले सड़क पर आए मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार से सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। जैतपुर टीआई केआर सिलाले ने बताया कि मौका पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जैतपुर अस्पताल भेजा गया है।
10 वर्षीय बालक की नृशंस हत्या की, अब जेल में कटेगी जिंदगी
घर के सामने खेल से 10 वर्षीय बालक की सब्बल मारकर नृशंस हत्या करने के आरोपी को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मंगलवार को आए फैसले में आरोपी टीकम सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह निवासी नौगई, जैतपुर पर दो हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है।
मीडिया सेल प्रभारी नवीन कुमार वर्मा एडीपीओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामला दो वर्ष पुराना है। 27 दिसंबर 2017 को 10 वर्षीय भुवनेश्वर उर्फ मंत्री आरोपी टीकम सिंह के घर के पास खेल रहा था। उसी समय टीकम सिंह अपने हाथ में लोहे की सब्बल लेकर आया और भुवनेश्वर के सिर पर मार दिया। हमले में भुवनेश्वर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। वहीं पर मौजूद 15 वर्षीय पिंकी सिंह भुवनेश्वर के दादा राम सिंह को घटना की जानकारी दी। रामसिंह उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहा था, रास्ते में ही भुवनेश्वर की मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की। विवेचना के बाद अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी टीकम सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह निवासी ग्राम नौगई, जैतपुर को दोषी पाते हुए भादवि की धारा 302 के अधीन आजीवन कारावास एवं 2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से विश्वजीत पटेल जिला लोक अभियेाजन अधिकारी द्वारा पैरवी की गई।
Created On :   31 July 2019 1:45 PM IST