निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम स्थापित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम स्थापित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा उपचुनाव-2020 हेतु शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आगामी सांवेर विधानसभा में उपचुनाव की शिकायतों एवं सहायता हेतु कन्ट्रोल कक्ष कलेक्टोरेट के कक्ष क्रं. G-12 मे स्थापित किया गया हैं, जिसके समन्वय अधिकारी श्री पवन जैन अतिरिक्त कलेक्टर (9425066016), नोडल अधिकारी श्री राजेश राठौड‐ संयुक्त कलेक्टर (मो.नं. 9303938924) एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय गोयल जिला शिक्षा अधिकारी (मो.नं.9827072320) नियुक्त किये गये हैं। कन्ट्रोल रूम की प्रभारी श्रीमती अंकिता पोरवाल, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक मो.नं. 9424042752 प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक श्रीमती नेहा गौड, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, मो.नं. 9630661515 अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्री राकेश कुमार, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, मो.नं. 7415684136, रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक श्री जगदीश रायकवार, प्रोफेसर, दे.अ.वि.वि., मो.नं. 9893942596 नियुक्त किये गये हैं। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 211 सावेंर के कन्ट्रोल रूम निम्नानुसार क्रियाशील रहेगा। दूरभाष नंबर- 07312465546 दूरभाष नंबर 0731-2465546 पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत को कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि कॉल के माध्यम से (24×7) दर्ज करवा सकते हैं। व्हाट्सएप्प नंबर- 9302701383 उक्त व्हाट्सएप्प नंबर- 9302701383 पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत को कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि व्हाट्सएप्प के माध्यम से (24 ×7) दर्ज करवा सकते हैं। उपरोक्त व्हाट्सएप्प नंबर के माध्यम से ही शिकायतकर्ता की शिकायत के निराकरण से अवगत कराया जाएगा। ई-मेल आई.डी. - elecomplaintcell@gmail.com उक्त ई-मेल आई.डी. पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत को कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि ई-मेल के माध्यम से (24× 7) दर्ज करवा सकते हैं। उक्त शिकायतों से संबंधित शिकायतकर्ता एवं निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया जाएगा। सी-विजिल एप्प सी-विजिल एप्प के माध्यम से इन्दौर जिले के एण्ड्राईड यूजर्स प्ले-स्टोर से एप्प डाउनलोड कर जी.पी.एस. लोकेशन एक्टिव कर आचार संहिता का उल्लंघन होने पर फोटो अथवा विडियो अपलोड कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाईन नंबर- 1950 (टोल फ्री नंबर) इन्दौर जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक जो पूर्व में वोटर कार्ड हेतु एप्लाई कर चुके हैं अथवा वे समस्त मतदाता जिन्हें वोटर आई.डी. संबंधी कोई भी समस्या या शिकायत है, दर्ज करवा सकते हैं। उपरोक्त माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल शिकायत संबंधित अधिकारियों/फ्लाईंग स्क्वॉड टीम/स्टेटिक सर्विलेंस टीम/विडियो सर्विलेंस टीम को प्रेषित की जावेगी। संबंधित अधिकारी/दल तत्काल शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही /प्रतिक्रिया करके, कन्ट्रोल रूम को अवगत कराऐंगे, कन्ट्रोल रूम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के निराकरण की स्थिति जान सकेंगे।

Created On :   3 Oct 2020 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story