आरटीओ चैकिंग के दौरान कंटेनर ने आरक्षक को कुचला, हालत गंभीर, बरगी क्षेत्र में घटना से सनसनी

Container crushed constable during RTO checking, condition critical, sensation from incident in Bargi area
आरटीओ चैकिंग के दौरान कंटेनर ने आरक्षक को कुचला, हालत गंभीर, बरगी क्षेत्र में घटना से सनसनी
आरटीओ चैकिंग के दौरान कंटेनर ने आरक्षक को कुचला, हालत गंभीर, बरगी क्षेत्र में घटना से सनसनी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आरटीओ संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर शनिवार करीब 9 बजे कालादेही-सुकरी मार्ग पर की जा रही चैकिंग के दौरान एक कंटेनर चालक ने आरक्षक को रौंद दिया। उसके दोनों पैरों को कुचलते हुए हाइवा चालक आगे निकल गया और कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। आरक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरक्षक कंटेनर के पिछले चाक में फँसकर करीब 25 फीट तक घिसटता चला गया। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
बरगी पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे पर कालादेही और सुकरी के बीच आरटीओ की संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा प्वाइंट लगाया गया था। सुबह यहां टीम के प्रभारी एसआई राजेंद्र साहू, देवेंद्र डांगी और पियूष मरावी द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान रीवा चाकघाट में परिवहन विभाग में वाहन चालक के पद पर पदस्थ, आरक्षक प्रकाश चौधरी, उम्र 40 वर्ष अपने साथी पियूष से मिलने बरगी पहुँचा था। चैकिंग प्वाइंट के पास वह सड़क पार कर रहा था उसी दौरान बरगी से शहर की ओर आ रहे कंटेनर एचआर 38 एक्स 9366 को उडऩदस्ता टीम ने रोकना चाहा तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। हड़बड़ाहट में भाग रहे चालक की लापरवाही के चलते परिवहन कर्मी कंटेनर के पिछले चाक के नीचे आकर करीब 25 फीट तक घिसटा उसके बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रकाश को इलाज के लिए जामदार हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराया गया। उधर जानकारी लगने पर बरगी पुलिस ने मौके से कंटेनर जब्त कर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ-
घटना को लेकर परिवहन विभाग में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि घायल कर्मी प्रकाश रीवा चाकघाट में पदस्थ है और वह छुट्टी पर आया था। यहाँ वह अपने साथी पियूष से मिलने के लिए बरगी पहुँचा था। वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि प्रकाश चौधरी अधिकारियों का करीबी है। मूल पदस्थापना रीवा में होने के बावजूद उसे मौखिक आदेश मिला था कि वह संभागीय उडऩदस्ता टीम के साथ कार्य करेगा और उस आदेश के तहत वह टीम के साथ ही काम कर रहा था। हालांकि आरटीओ संतोष पाल का कहना है वह अवकाश पर आया था और अपने साथी से मिलने के लिए गया था।
चालक की तलाश जारी-
सुकरी के पास सड़क पार करते समय कंटेनर से कुचलने पर परिवहन कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना में कंटेनर जब्त कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। उधर चैकिंग कर रही टीम से पूछताछ कर घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रवि चौहान, सीएसपी

Created On :   3 April 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story