काटेपूर्णा में बाढ़ आने से टूटा चार ग्रामों का संपर्क
डिजिटल डेस्क, मालेगांव | लगातार हो रही बारिश के कारण काटेपूर्णा नदी में बाढ़ आने से कुत्तरडोह, अमानवाडी, रामवाडी और पिंपलशेंडा इन ग्रामों का संपर्क टूट गया है । रविवार से लगातार हो रही बारिश के कारण किन्हीराजा जिला परिषद सर्कल के ग्राम कुत्तरडोह के समीपस्थ पुल के उपर से सोमवार को 5 से 6 फीट उपर पानी बह रहा था । इस कारण कुत्तरडोह, अमानवाडी, रामवाडी और पिंपलशेंडा इन गांवों का संपर्क टूट चुका है । इन गांवों के नागरिकों को अकोला, मालेगांव, वाशिम जाने के लिए इसी पुल के मुख्य मार्ग से जाना पड़ता है । इस कारण आदिवासी क्षेत्र के इस पुल की उंचाई बढ़ाने को लेकर तत्काल प्रयास करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है । बाढ़ के पानी से रस्ता बंद होने के कारण मरीज़ों को भी परेशानी हो रही है । इस हेतु आपदा व्यवस्थापन विभाग व स्वास्थ्य विभाग से ध्यान देने की मांग भी हो रही है । कुत्तरडोह, रामवाडी और पिंपलशेंडा इन गांवों का अमानवाड़ी और मालेगांव से संपर्क टूटने के कारण इन गांवों की जनता को किन्हीराजा होते हुए घुमकर तहसील और जिले के अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है ।
Created On :   21 July 2022 5:43 PM IST