कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ आंदोलन, नेशनल हेराल्ड मामले में लम्बी पूछताछ का विरोध

Congresss agitation against the Centre, protesting against the long inquiry in the National Herald case
कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ आंदोलन, नेशनल हेराल्ड मामले में लम्बी पूछताछ का विरोध
प्रदर्शन कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ आंदोलन, नेशनल हेराल्ड मामले में लम्बी पूछताछ का विरोध

डिजिटल डेस्क, अकोला. पिछले 3 दिन से ईडी की ओर से राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में लम्बी पूछताछ की जा रही है। इतनाही नहीं कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तोड़फोड़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से भाजपा अपनी भडास निकाल रही है। कांग्रेस के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को धिंग्रा चौक पर उड़ान पुल के नीचे जिला तथा महानगर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों की भी आलोचना की। एनएसयुआई की ओर से भी आकाश कवडे के नेतृत्व में राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में आंदोलन किया गया। 

यह हुए शामिल

कांग्रेस के आंदोलन में जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, महानगर अध्यक्ष डा.प्रशांत वानखडे, पूर्व विपक्ष नेता साजीदखान पठाण, मो.यूसुफ, कपिल रावदेव, रवि शिंदे, पराग कांबले, नावेद गवली, मोईन खान, मो.इरफान, पंकज देशमुख, तश्वर पटेल, पुष्पा देशमुख, कशिश खान, दत्ता डिक्कर, रब्बानी शाह, व्यास डिक्कर, गणेश कलसकर, बालासाहब काले, आकाश शिरसाट, अमोल खडसान समेत कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

Created On :   16 Jun 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story