राज्य और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

congress protest for deteriorating law and order in state
राज्य और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस
राज्य और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। स्वयं के जान माल की सुरक्षा शहर वासी स्वयं करें  कुछ ऐसे ही नारों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर में लगातार हो रही चोरियों में पुलिस की जारी निष्क्रियता के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। भारत माता चौक से निकाले गए विशाल जुलूस के दौरान कांग्रेसियों ने शहरवासियों को चेताया कि शहर में चोर चोरियों को अंजाम देते रहेंगे, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकेगी, इसलिए सभी लोग स्वयं अपनी रक्षा करें। इस संदेश के साथ ही कांग्रेसियों ने सभी वार्डो में भ्रमण कर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि चोरों को पकडऩे बनाई गई स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस कहने को तो गश्त कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है। हैरानी तो इस बात की है कि गश्त के दौरान जो संदिग्ध पुलिस को लगते है वे भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहे है और फिर वे अपनी चोरी को अंजाम दे देते है। बीती रात ही धनुवासागर निवासी मनीष कुमार दुबे के यहां किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने धबा बोला। इस प्रकार दीवाली से लेकर अब तक 10 से 11 बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि एक साल में यह आंकड़ा 15 से 20 पहुंच चुका है। जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बावजूद कोतवाली पुलिस का लापरवाह रवैया जारी रहने से अब लोगों में चोरी की घटनाओं पर विरोध बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा है कि व्यापारियों ने भी कांग्रेस के इस प्रदर्शन का समर्थन किया है।
सीसीटीवी और औजार के सहारे पुलिस
शहर में हो रही चोरियों की विवेचना के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले। इसके अलावा कुछ औजार भी मिले है जिनसे चोर ताला तोड़ते थे। इसके अलावा पुलिस के पास चोरों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। जिस वजह से अज्ञात चोरों के हौसले भी बुलंद है। यानि सीसीटीवी और औजार के सहारे पुलिस अपनी पीठ थप-थपा रही है। हैरानी तो इस बात की है कि पुलिस स्वयं शहर के लोगों को बुलाकर जागरूक रहने की सलाह दी है। जो कोतवाली पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शा रहा है। जिस वजह से शहर में चोरी की घटनाएं घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर लोगों में भी लगातार आक्रोश बढ़ा है। वहीं लोगों ने चोरी की पतासाजी जल्द किए जाने की मांग की है।
खेत की ओर से आ रहे है चोर
चोरी की घटनाओं की विवेचना के दौरान पुलिस अब तक यह तो पता कर पाई है कि अज्ञात चोर शहर में खेतों की तरफ से आ रहे है। यानि नर्मदा गंज, खनूजा कॉलोनी, सिविल लाइन, जहां पर अब तक चोरियां हुई है उनके पीछे का पूरा इलाका खेत व मैदानी क्षेत्रों से घिरा हुआ है। जहां का फायदा लेते हुए चोर शहर में आते है और घटना को अंजाम दे आसानी से भाग निकलते है। हालाकि पुलिस ने अब इन क्षेत्रों पर भी अपनी नजर बनाई हुई है। जहां पुलिसकर्मी रात्रिकालीन गश्त में इन क्षेत्रों में भी तैनात है।
अब करेंगे गश्त
मशाल जुलूस के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस चोरों को नहीं पकड़ती है तो वे अब गश्त कर भी ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक छावड़ा, रजनीश राय, अयोध्या प्रसाद बिलैया, वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, रमेश राजपाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, तकाज अहमद सहित अन्य लोगों ने कोतवाली की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियों की वजह से शांति व्यवस्था बिगड़ रही है।
इनका कहना है
चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर कोतवाली पुुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं क्षेत्रीय लोगों को लेकर बैठक की गई जिसमें लोगों से सचेत रहने और चोरी के मामले पर सहयोग करने की अपील की गई है।
एस.एल.मरकाम, टीआई कोतवाली

 

Created On :   2 Dec 2017 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story