बॉलीवुड और ड्रग कनेक्शन के जांच की मांग लेकर गृहमंत्री से मिले कांग्रेस नेता

Congress leaders meet Home Minister seeking investigation of Bollywood and drug connections
बॉलीवुड और ड्रग कनेक्शन के जांच की मांग लेकर गृहमंत्री से मिले कांग्रेस नेता
बॉलीवुड और ड्रग कनेक्शन के जांच की मांग लेकर गृहमंत्री से मिले कांग्रेस नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बॉलीवुड व ड्रग डील मामले की जांच की मांग को लेकर सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की। सावंत ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में भाजपा नेता शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ड्रग डील के संदर्भ में जिस संदीप सिंह पर आरोप लग रहे हैं, उसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात की थी क्या? इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई? इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में किससे बात करने के लिए 53 बार फोन किया था। उसे किस भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है? सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने वाले संदीप सिंह से गुजरात सरकार ने 177 करोड़ का सामंजस्य करार किया था। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री देशमुख ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस की तरफ से मिले सभी तथ्यों का अभ्यास कर इसे आगे की जांच के लिए सीबीआई के पास भेजा जाएगा। 

यौन शोषण के आरोपों की भी हो जांच

इस दौरान सावंत ने टाईम्स न्यूज नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक एमके आनंद पर लगे यौन शोषण के आरोपों की भी जांच की मांग की। आनंद की कंपनी की एक महिला अधिकारी ने उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में विशाखा गाईडलाइन के मुताबिक जांच नहीं की गई। टाईम्स न्यूज नेटवर्क महिला के आरोपों को गलत बता रहा है। इस दौरान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीबेन शाह, युवक कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद सिंह व युवक कांग्रेस के महासचिव एड.करिना झवेरी भी मौजूद थी।     
 
 

Created On :   31 Aug 2020 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story