कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी से पूछा- प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा टिकट क्यों

Congress leader asked Sonia Gandhi why Pratapgarhi got Rajya Sabha ticket from Maharashtra
कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी से पूछा- प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा टिकट क्यों
स्थानीय नेताओं के साथ अन्याय कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी से पूछा- प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा टिकट क्यों

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के ‘बाहरी’ उम्मीदवारों के खिलाफ नाराजगी बढ़ने लगी है। पवन खेड़ा, नगमा और प्रमोद कृष्णम के बाद अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वबंधु राय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होने कहा है कि राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र कोटे से इमरान प्रतापगढ़ी को भेजा जाना स्थानीय नेताओं के साथ अन्याय है। विश्वबंधु राय ने पूछा है कि क्या पार्टी आलाकमान सिर्फ दिल्ली में दरबारी करने वालों को ही निष्ठावान और पार्टी को मजबूती प्रदान करने योग्य समझती है? क्या आम जनता के बीच काम करने वाला पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर में अहमियत नहीं रखते हैं? प्रतापगढ़ी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि मुरादाबाद से 6 लाख वोटों से हारने के बाद भी इन्हें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाए जाने को ‘अल्पसंख्यक तुष्टिकरण’ से जोड़ते हुए उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के प्रभावशाली नेता भी इस फैसले से नाखुश हैं। उन्होने कहा है कि ऐसे में कांग्रेस न बहुसंख्यक हिंदुओं को खुश कर पा रही है और न ही अल्पसंख्यकों को। राय ने पूछा है कि पार्टी एक ही शख्स पर इतनी ज्यादा मेहरबान क्यों हैं? क्या इनके मुशायरे में इतनी खूबी है कि पार्टी के अन्य योग्य नेताओं की अनदेखी की जाए? यह भी पूछा कि महाराष्ट्र का सांसद बनकर इमरान कैसे यहां के मुद्दों पर बात कर पाएंगे?
 

Created On :   31 May 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story