- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कांग्रेस ने हार के डर से पंचायत...
कांग्रेस ने हार के डर से पंचायत चुनाव प्रक्रिया की बाधित
डिजिटल डेस्क कटनी। ओबीसी आरक्षण को लेकर खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हार के डर के कारण कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करने योजनाबद्ध तरीके से चुनाव की प्रक्रिया को बाधित किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव से भाग रहे थे। प्रदेश भाजपाध्यक्ष कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे लोग सामंतवादी प्रवृत्ति के हैं वे पिछड़ा वर्ग का हित नहीं चाहते हैं। उनके इशारे पर यह परिस्थिति बनी है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में एकमतेन ओबीसी आरक्षण के आधार पर पंचायत चुनाव कराने का संकल्प पारित करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने प्रतिबद्धित है। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की 27 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने न्यायालय में गलत जानकारी दी। प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी के हितों की चिंता करते हैं तो कांग्रेस के एडवोकट पिटीशन विड्रा क्यों नहीं कर लेते। व्ही.डी.शर्मा ने सवाल किया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने वापस हाईकोर्ट सुनवाई के लिए भेजा और हाईकोर्ट रिजेक्ट कर दिया तो बार-बार कोर्ट क्यों गए।
Created On :   25 Dec 2021 9:13 PM IST