कांग्रेस को चुनौतियों से भरा मध्यप्रदेश मिला - कमलनाथ 

Congress found Madhya Pradesh full of challenges - Kamal Nath
कांग्रेस को चुनौतियों से भरा मध्यप्रदेश मिला - कमलनाथ 
कांग्रेस को चुनौतियों से भरा मध्यप्रदेश मिला - कमलनाथ 

डिजिटल डेस्क नरसिहपुर । भाजपा के 15 साल के शासन के बाद कांग्रेस को चुनौतियों से भरा मध्यप्रदेश मिला, जिसमें किसानों की आत्महत्या के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन, बेरोजगारी के मामले में नंबर वन, भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन, यह सारी चुनौतियां हमें मिली इनके निराकरण के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस  ने प्रदेश में अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है भाजपा ने किसानों के दुख नहीं देखा और ना ही उनकी पीड़ा को सुना । कृषि क्षेत्र की चुनौतियां बड़ी है हम कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते हैं इसके लिए नई नीतियां बनाएंगे किसान नगर फसल होगा तो प्रदेश का विकास होगा । 
किसानों से चलती है अर्थव्यवस्था
किसान के माध्यम से ही इस प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती है । नौजवानों की भविष्य की चुनौती भी बहुत बड़ी है आज का नौजवान कुछ नया चाहता है । नौजवानों के भविष्य का निर्माण बड़ी चुनौती है युवाओं के अंदर एक तडफ़ है, युवा कमीशन नहीं रोजगार और व्यवसाय चाहते हैं। रोजगार के लिए निवेश की आवश्यकता है भाजपा सरकार ने कलाकारी से सम्मेलन किये है, लेकिन कोई रोजगार स्थापित नहीं करा सकी । जितने रोजगार लगे नहीं उससे कहीं अधिक बंद हो गए । हम प्रदेश में नया इतिहास बनाएंगे हमने अब तक नीति और नियम नियत का परिचय दिया।  जिस विश्वास से जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है उस विश्वास को हम भंग नहीं होने देंगे।
 

Created On :   14 Oct 2019 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story