कांग्रेस ने महंगाई पर चर्चा कर केंद्र की नीतियों का जताया विरोध

Congress expressed opposition to the policies of the Center by discussing inflation
कांग्रेस ने महंगाई पर चर्चा कर केंद्र की नीतियों का जताया विरोध
भंडारा कांग्रेस ने महंगाई पर चर्चा कर केंद्र की नीतियों का जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, भंडारा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भंडारा की ओर से देश में बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार की नीति को तानाशाही बताते हुए मोदी सरकार का निषेध करते हुए सोमवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई के मार्गदर्शन में स्थानीय गांधी चौक में "महंगाई पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में शहर के छोटे-बड़े व्यापारी, सब्जी-फल विक्रेताओं के साथ आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपनी संतप्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर व ग्रामीण इलाकों में "महंगाई पर चर्चा' कार्यक्रम चलाया गया है। इस अनोखे कार्यक्रम के तहत छोटे-बड़े व्यवसायिक, मजदूर वर्ग तथा आम जनता की प्रतिक्रियाएं कैमरे में कैद कर जन विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नागरिकों का असंतोष सबके सामने रखा जाएगा। इसी क्रम में शहर के गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों ने कहा कि सर्वसामान्य की सरकार चाहिए, हमें रोजगार देनेवाली, महंगाई कम करने वाली सरकार व गरीबों को राहत से जीवन यापन करने देने वाली सरकार चाहिए, ऐसी प्रतिक्रियाएं दी। इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई के साथ महिला जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, इंटक जिलाध्यक्ष धनराज साठवणे, कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष प्रशांत देशकर, तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर गणवीर, नगर परिषद सदस्य समीम शेख, महासचिव जिला काँग्रेस कमिटी धनंजय तिरपुडे, महासचिव जिला काँग्रेस कमिटी अजय गडकरी, पूजा हजारे, प्रदेश महासचिव इंटक महेंद्र वाहने, पृथ्वीराज तोडकर, भावना शेंडे, नरेंद्र साकुरे, सुमित्रा चरडे, प्रमोद मानापुरे, प्रेम वनवे, सचिन फाले, राजकपूर राऊत, सचिन हिंगे, अनेक जमा, इमरान पटेल, रामेश्वर मते, सुभाष आजबले, मूलचंद ईश्वरकर, बाबा पाटेकर, राजेश ठवकर, शालिक भुरे, बालू ठवकर, कमल साठवणे, कुंडलिक मोटघरे, आकाश ठवकर, मेहबूब भाई, सुभाष ठवकर, रवि तिरपुडे, योगेश गायधने, राजेंद्र लांजेवार, कमलेश वाहने, सोनू कोतवानी, जीवन अंजनकर, रिजवान काजी, चंदू कावले, गजानन घारगावे, परवेज, चंदू शहारे, अजय चौरे, कमलाकर निखाडे, इर्शाद अहमद, पृथ्वी दांडेकर, नरेंद्र मुटकुरे, सह नवनियुक्त काँग्रेस नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य तथा काँग्रेस पार्टी के सभी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   23 Aug 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story