- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जमीनी विवाद पर संघर्ष, युवक की मौत,...
जमीनी विवाद पर संघर्ष, युवक की मौत, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क,शहडोल ।जमीनों की खरीद फरोख्त और रुपयों के लेन देन का मामला खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई जबकि एक अन्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह वारदात बुधवार को दिन दहाड़े मेडिकल कॉलेज के पास सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम चांपा में हुई। जमीनी विवाद को लेकर चार युवकों ने चांपा निवासी दरियाब सिंह (३० वर्ष) तथा नीलेश द्विवेदी पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे दरियाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलेश द्विवेदी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों को पकडऩे के लिए बनाई टीम
दिन दहाड़े हुई हत्या की सूचना मिलते ही एडीजी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, डीएसपी सोनाली गुप्ता, सोहागपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल पहुंचा और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में उपचार ले रहे घायल नीलेश से भी पूछताछ करने पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। आरोपियों के विरुद्ध सोहागपुर थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।
रिटायर्ड अधिकारी की जमीन पर चल रही प्लॉटिंग
पुलिस के अनुसार ग्राम चांपा में किसी रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य चल रहा है। इसी मामले में जुड़ाव के चलते दरियाब सिंह व नीलेश द्विवेदी स्थल पर पहुंचे थे। मौके पर ही आरोपी शुभकरण सिंह गोंड़, पिंटू यादव, अनिल यादव तथा एक अन्य भी थे। जमीन व रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच शुभकरण व उसके साथियों ने दरियाब सिंह व नीलेश पर चाकुओं से ताबड़तोड हमला करना शुरु कर दिया। घातक वार के चलते दरियाब सिह की मौत हो गई, जबकि नीलेश लहुुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मारपीट कर आरोपी भाग निकले।
हफ्तेभर में तीसरी हत्या
जिले में सप्ताह भर के भीतर हत्या की यह तीसरी वारदात सामने आई है। होली दहन की रात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत घरौला मोहल्ला में युवक की हत्या हुई थी। इसके बाद पुरानी बस्ती निवासी युवती से के साथ गैंगरेप के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं बुधवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर फिर हत्या की वारदात हो गई।
इनका कहना है
जमीनी विवाद को लेकर हत्या की वजह सामने आई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Created On :   24 March 2022 4:44 PM IST