जिला अस्पताल की कम्पोनेंट यूनिट ठप, ब्लड सेपरेशन बंद

Component unit of district hospital stalled, blood separation closed
जिला अस्पताल की कम्पोनेंट यूनिट ठप, ब्लड सेपरेशन बंद
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की कम्पोनेंट यूनिट ठप, ब्लड सेपरेशन बंद

डिजिटस डेस्क ,छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा और प्लेटलेट सेपरेशन के लिए ब्लड कम्पोनेंट यूनिट स्थापित की गई है। तकनीकी कारणों से कम्पोनेंट यूनिट लम्बे समय से बंद है। जिससे ब्लड सेपरेशन का काम ठप हो गया है। जिला अस्पताल में नि:शुल्क मिलने वाले प्लाज्मा और प्लेटलेट के लिए मरीज निजी संस्थानों पर निर्भर हैं। जहां भारी भरकम शुल्क देकर प्लेटलेट और प्लाज्मा खरीदना पड़ रहा है।
ब्लड बंैक में डोनर द्वारा दिए ब्लड से प्लेटलेट और प्लाज्मा कम्पोनेंट यूनिट की मदद से अलग किया जाता है। जिससे एक यूनिट ब्लड तीन अलग-अलग मरीजों के काम आता है। बर्न, हिमोफीलिया, दुर्घटना में घायल, गर्भवती, डेंगू और कैंसर पेशेंट को जरूरत के मुताबिक प्लेटलेट या प्लाज्मा दिया जाता है। प्लाज्मा और प्लेटलेट निकालने के बाद बचा ब्लड थैलीसीमिया और सिकलसेल या अन्य मरीज को दिया जा सकता था। ब्लड सेपरेशन न होने से अब प्लेटलेट या प्लाज्मा के लिए मरीजों के  परिजन परेशान हो रहे हैं।
थेरेपी मशीन से चला रहे काम, चुकाना पड़ रहा शुल्क-
कोरोनाकाल में ब्लड सेपरेशन के लिए प्लाज्मा-प्लेटलेट थैरेपी की आधुनिक मशीन खरीदी गई थी, किन्तु मशीन कोरोना पेशेंट के काम नहीं आई। अब इस मशीन की मदद से प्लाज्मा और प्लेटलेट निकालने की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई है, लेकिन इसकी किट की कीमत ९ हजार रुपए है। इस वजह से हर मरीज को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि इमरजेंसी में प्रबंधन द्वारा भर्ती मरीजों को नि:शुल्क सुविधा दी जाती है।
जरूरतमंद मरीज झेल रहे समस्या-
बर्न पेशेंट को प्लाज्मा की जरुरत होती है। इसी तरह डेंगू समेत कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को प्लेटलेट दिया जाता है। कम्पोनेंट यूनिट बंद होने से मरीजों के लिए नागपुर, जबलपुर के निजी ब्लड बैंक से प्लेटलेट का इंतजाम करना पड़ रहा है। जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिजन खासे परेशान हैं।  
क्या कहते हैं अधिकारी-
तकनीकी खराबी की वजह से कम्पोनेंट यूनिट बंद है। प्रबंधन द्वारा जल्द सुधार कार्य कराया जाएगा। अभी थेरेपी मशीन के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा-प्लेटलेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
 

Created On :   18 Feb 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story