दो दिन में करें धान का लंबित भुगतान समय सीमा बैठक सम्पन्न

Complete the pending payment of paddy in two days, the deadline meeting
दो दिन में करें धान का लंबित भुगतान समय सीमा बैठक सम्पन्न
सिवनी दो दिन में करें धान का लंबित भुगतान समय सीमा बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,सिवनी। मवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित  सभी एसडीएम एवं विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिक शिकायतों वाले खाद्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों में कार्य करते हुए शीघ्र बंद करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह लंबित धान उपार्जन के भुगतान की समीक्षा के दौरान दो दिवस के भीतर सभी किसानों को भुगतान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
होली में न बिगड़े माहौल
कलेक्टर ने आगामी होली पर्व को लेकर सभी एसडीएम को अपने-अपने अनुभागों में शांति समिति सदस्यों की बैठक लेकर पर्व के शांति एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होली पर्व के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को भी खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे जिलास्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए।
 पौधरोपण हेतु प्रदाय किए गए प्रशस्ति पत्र
समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा अंकुर अभियान अंतर्गत जिले में किए गए वृक्षारोपण कार्यों को लेकर भी जिलाधिकारियों की सराहना की गई। उन्होंने बैठक के अंत में प्रतिकात्मक स्वरूप छह कर्मचारी रजनी यादव, महेश गौतम, तनवीर गनी, शिवानी सोनी तथा नासीर मोहम्मद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभियान में जिले के कुल 27 हितग्राहियों द्वारा लगाए गए पौधों का सत्यापन शासन स्तर से कराया गया। जिसकी सत्यता के आधार पर इन्हें शासन स्तर से प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं। जिनमें निखित रांगडाले, छाया साहू, महेश प्रसाद रांहगडाले, जानकी धुर्वें, प्रभात धुर्वे, राजकुमार साहू, नितिन अवधवाल, अनिल भोयर, देवकी सिंघोरे, महेश उईके, केएस पारधी, अर्पिता पाठक, भवानी तुरकर, रत्ना डहरवाल, सरोज सल्लाम, लावेश्वर मरकाम, शबाना खान तथा देवचंद देशमुख को शासन स्तर से प्रशस्ति पत्र दिया गया।
 

Created On :   8 March 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story