खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग 30 नवंबर तक पूर्ण करें - मुख्य सचिव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग 30 नवंबर तक पूर्ण करें - मुख्य सचिव

डिजिटल डेस्क, जयपुर। खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग 30 नवंबर तक पूर्ण करें। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने अधिकारियों से “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य को केरोसीन मुक्त राज्य घोषित करने हेतु शेष बचे 7 जिलों में भी गैस कनेक्शन की सुविधा लागू करने के लिए समन्वित प्रयास करेंं। मुख्य सचिव गुरूवार को शासन सचिवालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभागीय समीक्षा कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड तथा उपभोक्ता मामले के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची पर पारदर्शिता से कार्य करने, खाद्यान्नों की आपूर्ति में सावधानी बरतने तथा विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी सहित अन्य कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूर्ण सजगता के साथ सभी जिलों की तथ्यात्मक योजनाओं को तथा अपनी जानकारी के दायरे को बढ़ाएँ। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को केन्द्र की लम्बित राशियों के संबंध में फोलोअप करने के लिए निर्देश भी दिए। बैठक में खाद्य विभाग के सचिव श्री नवीन जैन, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Created On :   20 Nov 2020 3:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story