- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शिकायतें समय पर नहीं सुनीं अब भरो...
शिकायतें समय पर नहीं सुनीं अब भरो जुर्माना
डिजिटल डेस्क, सिवनी मंगलवार को आयोजित हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नॉन अटैण्ड शिकायतों के उच्च लेवल में पहुंचने पर संबंधित विभागों पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा एवं कृषि विभाग सहित अन्य नॉन अटैण्ड शिकायतों से संबंधित विभागों के अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
शिकायतों में न बरतें कोताही
कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत बिना फॉलोअप दर्ज किए उच्च लेबल में न पहुंचे। प्रत्येक लेबल का अधिकारी अपने स्तर पर शिकायत पर अनिवार्यत: फॉलोअप दर्ज कर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकाकरी अपने विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तय समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें। इसी तरह विभिन्न आयोगों तथा जनशिकायत पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए।
सभी को लगे वैक्सीन
कलेक्टर डॉ फटिंग ने कोविड टीकाकरण अभियान अंतर्गत 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को लेकर डीईओ एवं डीपीसी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शतप्रतिशत बच्चों के प्रथम डोज का टीका शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही साथ तय समय सीमा में बच्चों को द्वितीय डोज लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने आगामी 25 फरवरी को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के जिलास्तरीय मेले की तैयारियों की जानकारी संबंधित विभागों से प्राप्त करने के साथ ही आयोजन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Created On :   23 Feb 2022 3:34 PM IST