मनचाही शाला में पदस्थापना पाने शिक्षकों में मची होड़, इन कैमरा दी गई पद स्थापन

Competition among teachers to get posted in the desired school
मनचाही शाला में पदस्थापना पाने शिक्षकों में मची होड़, इन कैमरा दी गई पद स्थापन
बदलाव मनचाही शाला में पदस्थापना पाने शिक्षकों में मची होड़, इन कैमरा दी गई पद स्थापन

डिजिटल डेस्क, अकोला। अन्य जिलों से अंतर जिला तबादले से आए डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों को मन चाही शाला में पदस्थापना देने के लिए समुपदेशन द्वारा प्रक्रिया मंगलवार को दिन भर जिला परिषद के राजर्षि शाहू महाराज सभागृह में चलाई गई। यह प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। इस दौरान अपनी पसंदीदा स्कूल में पदस्थापना पाने के लिए शिक्षक जद्दोजहद करते नजर आए। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, उपाध्यक्ष सावित्री राठोड, जिप सीईओ सौरभ कटियार, एसीईओ डा सुभाष पवार, शिक्षाधिकारी डा वैशाली ठग समेत अधिकारी, शिक्षक इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण का प्रादूर्भाव टालने के लिए लगाए गए निर्बंधों के चलते ग्रामविकास विभाग की ओर से शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया को स्थगिति दी गई थी। जिस कारण मार्च 2020 ये शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया लटकी हुई थी। अंतत: तबादला प्रक्रिया से 17 शिक्षक जिले से बाहर गए जबकि 221 शिक्षकों की अन्य जिला से अकोला में तबादले किए गए। इनमें से 150 से अधिक शिक्ष सोमवार तक जिला परिषद में ज्वाइन हो गए।जिस कारण संबंधित शिक्षकों को शाला में पदस्थापना देने के लिए समुपदेशन की पक्रिया चलाई गई। इस प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद में शिक्षकों की बड़ी गर्दी नजर आई। समुपदेशन होनेवाले तथा जिनका समुपदेशन नहीं हो सका ऐसे शिक्षकों की बैठने की व्यवस्था सभागृह के बाहर न होने से शिक्षक बैठने की व्यवस्था ढुंढते नजर आए। जहां जहां जगह मिली वहां बैठ गए। प्रक्रिया को सफल रुप से निपटाने के लिए शिक्षा विभाग के सुनिल जानोरकर, प्रशांत अंभोरे आदि ने प्रयास किए। 

Created On :   28 Sept 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story