- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Umred
- /
- भिवसनबाबा टेकड़ी में आम दंगल का...
भिवसनबाबा टेकड़ी में आम दंगल का आयोजन
डिजिटल डेस्क, उमरेड. कुही तहसील के भिवसनबाबा टेकड़ी में प्रति वर्ष पोले के तीसरे दिन आम दंगल का आयोजन विगत 65 साल से जारी है। इस वर्ष देवली कला ग्रापं की ओर से रविवार को दंगल का आयोजन किया गया था। दंगल में खरबी, आगरगांव, चापेगड़ी, चिचघाट, सिल्ली, नेवरी, देवली, हुड़पा, देवली खुर्द, टांकरी, खेंडा खुर्सापार, सावरगांव, सावरखंडा, नवेगांव, भीवकुंड आदि गांवों के युवा पहलवानों ने हिस्सा लिया। शुभम, पंकज, मनोहर, आयुष, अविनाश आदि युवा पहलवानों ने कुस्ती शौकीनों काे मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं को देवलीकला के पूर्व उपसरपंच तीमा सहारे, चापेगड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता लीलाधर नंदनवार, देवली खुर्द के सामाजिक कार्यकर्ता सत्यवान चवरे, रवि सहारे आदि मान्यवरों के हाथों पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता देखने के लिए समीस्थ ग्रामों से बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
Created On :   31 Aug 2022 6:12 PM IST