भाजपा बूथ विस्तारक योजना में किया गया समितियों का गठन

Committees were formed under the BJP Booth Vistarak scheme
भाजपा बूथ विस्तारक योजना में किया गया समितियों का गठन
पवई भाजपा बूथ विस्तारक योजना में किया गया समितियों का गठन

 डिजिटल डेस्क ,पवई । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशल संगठक कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन के निर्देश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय नगायच ने आज पवई विधानसभा अंतर्गत पवई मंडल के बूथ क्रमांक 99ए 100 ग्राम मुराछ, बूथ क्रमांक 98 ग्राम हिनौता, बूथ क्रमांक 97 ग्राम उमरिया एवं पवई नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले समस्त 10 मतदान केंद्रों के बूथ क्रमांक 118 से लेकर 127 तक के मतदान केंद्रों पर प्रवास कर बूथ समिति गठन करने के साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके संवाद किया। समितियों का गठन किया गया जिन मतदान केंद्रों में समितियों के गठन कार्य शेष है उनमें कल 3 फरवरी तक मोबाइल ऐप पर समिति ऑनलाइन एवं ऑफलाइन समिति गठन कराए जाने के लिए आवश्यक रणनीति को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अलग-अलग मतदान केंद्रों पर बूथ विस्तारक, समितियों के कार्यकर्ताओं के साथ पवई नगर एवं मंडल की समीक्षा बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुलाब सोनी, महामंत्री रामभुवन बागरी, अरुण नगायच, मंडल उपाध्यक्ष मलखान कोरी, गणेश डेंगरे, आर.पी. बागरी, राम बिहारी तिवारी, अभिषेक नामदेव, सतपाल सिंह, भोला लखेरा, निधि पटेरिया, दानी वर्मन, हरिराम पटेल, रमेश पटेल मुराछ, मुल्लू पटेल पूर्व सरपंच, कौशलेंद्र सिंह बुंदेला पुष्पेंद्र पटेल, उमरिया, मुकेश पटेल आदि के साथ अनेकों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं संबंधित ग्रामों के ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

Created On :   4 Feb 2022 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story