श्मशान भूमि से निकलने वाले धुएं को लेकर समिति गठित, तीन महीने में सौपनी है रिपोर्ट 

Committee constituted regarding smoke coming out of crematorium
श्मशान भूमि से निकलने वाले धुएं को लेकर समिति गठित, तीन महीने में सौपनी है रिपोर्ट 
श्मशान भूमि से निकलने वाले धुएं को लेकर समिति गठित, तीन महीने में सौपनी है रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच श्मशानों में अंत्येष्टि से उत्सर्जित धुएं से होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण के लिए उचित तंत्र तैयार करने के लिए समिति गठित गई है। राज्य सरकार की ओर से गठित समिति के सदस्य महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के हवा प्रदूषण नियंत्रण कक्ष के तकनीकी सलाहकार एस सी कोल्लुर बनाए गए हैं। शुक्रवार को राज्य के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार समिति में मुंबई मनपा के प्रतिनिधि, पुणे मनपा के प्रतिनिधि, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पुणे के प्रादेशिक अधिकारी सदस्य होंगे। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल मुंबई के प्रादेशक अधिकारी निमंत्रित सदस्य होंगे।

सरकार ने बाम्बे हाईकोर्ट के बीते 27 मई के आदेश के अनुसार यह समिति गठित की है। इसलिए समिति को तीन महीने के भीतर बाम्बे हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति श्मशानों में मृतकों की अंत्येष्टि से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित करने के लिए उचित तंत्र तैयार करने हेतु कार्य प्रणाली तैयारी करेगी। समिति को पुणे के विक्रांत लाटकर की ओर से राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दाखिल आवेदन में पारित आदेश का अध्ययन करना पड़ेगा। 

 

Created On :   25 Jun 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story