रक्षाबंधन पर आसमान में दिखे कुदरत के रंग, इंद्रधनुष के साथ फोटो खिंचवाने जुटे युवा

Colors of nature seen in the sky on Rakshabandhan
 रक्षाबंधन पर आसमान में दिखे कुदरत के रंग, इंद्रधनुष के साथ फोटो खिंचवाने जुटे युवा
बीड  रक्षाबंधन पर आसमान में दिखे कुदरत के रंग, इंद्रधनुष के साथ फोटो खिंचवाने जुटे युवा

डिजिटल डेस्क, बीड। रक्षाबंधन को लेकर जहां भाई-बहन खुशी में डूबे रहे वहीं गेवराई तहसील में शाम 5 बजे नजारा देखने वाला था। आसमान में इंद्रधनुष दिखाई दिया, इस दौरान युवा इंद्रधनुष के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दिए, क्योंकि ऐसा नजारा कम ही दिखाई देता है। राखी और मिठाई - उपहारों का बाजार गुलजार रहा। बड़े भाई अपनी छोटी बहनों के लिए उपहार खरीदने बाजार पहुंच गए। तो बहने भी भाईयों की पसंद के गिफ्ट्स लेने बाजार पहुंची। त्यौहार धूम धाम से मनाया गया, इसी बीच जब इंद्रधनुष का नजारा दिखा तो युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। 

Rainbow definition and meaning | Collins English Dictionary

बारिश के मौसम में आसमान में धनुष के आकार में सात रंगों से आकृति नजर आती है, जिसे इंद्रधनुष कहते हैं। भारतीय संस्कृति में इंद्र को वर्षा का देवता माना जाता है। ऐसे में सूर्य एवं जल के मेल पर, जो धनुष आकृति बनती हैं, उसे इंद्र के धनुष कहा जाता है। इसे अंग्रेजी में इंद्र धनुष कहते हैं। इसमें सात अलग-अलग रंग होते हैं। सभी सुहावने और अद्भुत होते हैं। इंद्रधनुष देखकर युवा पत्रकार सचिन नाईक भी फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए ।

Created On :   11 Aug 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story