कृषि भूमि पर धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां

Colonies being cut off indiscriminately on agricultural land
कृषि भूमि पर धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां
छिंदवाड़ा कृषि भूमि पर धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।सौंसर में नागपुर मार्ग पर सांवली व जाम के निकट बीते एक वर्ष में तीन खेतों में कॉलोनियां काटी गई, हाल ही में सौंसर नगर में मोहगांव मार्ग पर एक खेत में प्लाट काटना शुरू किया गया है। नगर से लेकर गांवों में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। भू-माफिया शासन के नियमों को ताक पर रख कर बड़े भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बांट कर अवैध कालोनियों का कारोबार कर रहे हंै। जिले से आदेश के इंतजार में स्थानीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्रवाई।
सौंसर में मोहगांव मार्ग की कालोनी की शिकायत होने के बाद राजस्व अमला हरकत में आया और अब जांच करने की बात कर रहा है। खेतों में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे जा रहे प्लाट के कारोबार पर कार्रवाई में राजस्व अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी का लाभ भू-माफिया उठा रहा है। हालात यह हैं कि गांवों में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिम्मेदार अधिकारी अनभिज्ञता दर्शाते हैं। अवैध कॉलोनाइजरों की पहली पसंद नागपुर रोड, बेरडी रोड है। राजस्व विभाग का रिकार्ड बताता है कि अवैध कॉलोनियों की सूची में अधिकांश कॉलोनियों का नाम नहीं है। बताया जाता है कि राजस्व विभाग के पटवारियों की जिस भू-माफिया से पटरी नहीं बैठती उन्हीं की प्लाटिंग अवैध होने की जानकारी विभाग को दी जाती है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में चार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में सुनवाई चल रही है। वहीं ११ कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
यहां कटी हैं अवैध कॉलोनियां
सौंसर नगर में वार्ड १४ में ओवर ब्रिज के निकट, छिंदवाड़ा व नागपुर मार्ग, ग्रामीण क्षेत्र में जाम में नागपुर मार्ग के निकट, रामाकोना में देवी व सीतापार मार्ग पर, पिपलानारायणवार में बस स्टैंड से लगे क्षेत्र के बाद पांढुर्ना मार्ग पर, बोरगांव में नागपुर-छिंदवाड़ा सड़क के दोनों ओर औद्योगिक केंद्र तक, खैरीतायगांव व पारडसिंगा में मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्वाधिक प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है।
पटवारी नहीं बनाते प्रतिवेदन
गांवों में कृषि के भूखंडों पर प्लाट काटे जा रहे हैं, लेकिन पटवारी द्वारा इस का प्रतिवेदन विभाग को देने में रूचि नहीं दिखाई जाती। सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर कहना है कि भू-माफिया अवैध कॉलोनियां काट कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता यह खोज का विषय हो गया है। जाम व सावंली में नागपुर मार्ग किनारे, रामाकोना में सवरनी, सीतापार मार्ग, बेरडी में सायरा मार्ग पर हाल ही में कॉलोनियां काटी जा रही हैं, लेकिन राजस्व की प्रस्तावित कार्रवाई में इनका नाम नहीं है।
इनका कहना है
॥अवैध कॉलोनियों के संबंध में ११ प्रस्तावों को आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजा गया है। चार मामलों की सुनवाई मेरे कोर्ट में चल रही है।
 

Created On :   27 April 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story