बस और बाइक में जोदार भिड़ंत, युवक की मौत हुआ हंगामा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बस और बाइक में जोदार भिड़ंत, युवक की मौत हुआ हंगामा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। बस और बाइक की भिड़ंत में गंभीर रुप से घायल युवक की नागपुर में मौत की खबर आने के बाद भीड़ भड़क गई। सौंसर थाना परिसर में युवकों ने जमकर हंगामा मचाया और आरोपी बस चालक पर हमले का प्रयास किया। समझाइश के बाद भी जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने बल प्रयोग किया। पुलिस ने 15 उपद्रवियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

टीआई अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात बोरगांव के समीप नागपुर से चौरई की ओर जा रही बस ने बाइक सवार इमरान खान (28) को पीछे से टक्कर मार दी। घायल को सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया था। लोधीखेड़ा पुलिस की सूचना पर सौंसर पुलिस ने बस स्टैंड से बस को पकड़ लिया था। देर रात इमरान की मृत्यु की सूचना के बाद भीड़ थाने पहुंच गई। हंगामा मचाते हुए युवकों ने बस चालक के साथ मारपीट का प्रयास किया। हंगामा बढ़ता देख भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने मोनू उर्फ अल्ताफ खान, शानू खान, जावेद  समेत अन्य 15 के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 353 के तहत मामला कायम किया है। लोधीखेडा टीआई राजेश सिंह चौहान ने बताया कि बस चालक प्रमोद सावरे (35) के खिलाफ धारा 304 का मामला कायम किया है।
 

ट्रैक्टर पलटने से मामा-भांजे दबे, भांजे की मौत

तामिया के बुद्धापठार में ट्रैक्टर से खेत में बोवनी कर रहे मामा-भांजे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में गंभीर रुप से घायल भांजे की मौत हो गई। वहीं मामा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। बोवनी करते वक्त ट्रैक्टर मेढ़ पर चढ़ गया था, जिससे मामा-भांजे ट्रैक्टर के नीचे दब गए और भांजे की मौत हो गई। तामिया पुलिस ने बताया कि सोमवार को आमाढाना निवासी ब्रजपाल पंद्रे अपने मामा जगपाल के साथ खेत की बोवनी कर रहा था। ट्रैक्टर ब्रजपाल ही चला रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत की मेढ़ पर चढ़कर पलट गया। ब्रजपाल और जगपाल दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे।

Created On :   17 July 2019 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story