सप्ताह से लापता कॉलेज छात्रों का पता चला, पुलिस ने सुरक्षा में लिया

College students found missing for weeks, police took them under security
सप्ताह से लापता कॉलेज छात्रों का पता चला, पुलिस ने सुरक्षा में लिया
अकोला सप्ताह से लापता कॉलेज छात्रों का पता चला, पुलिस ने सुरक्षा में लिया

डिजिटल डेस्क, अकोला। 1 अगस्त से बालापुर तहसील के व्याला के पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा और तीन छात्र लापता हो गए थे, जो मंगलवार 9 अगस्त को सुबह वे मुंबई पहुंचे और उन्होंने चारों छात्रों को अपनी सुरक्षा में लिया। इन चारों में एक 18 वर्षीय छात्रा भी शामिल हैं। 1 अगस्त को सुबह यह सभी कालेज के लिए निकले, सायंकाल को कालेज खत्म होने के बाद बाहर आए, लेकिन अपने घरों को नहीं पहुंचे। बालापुर पुलिस स्टेशन तथा अकोला के सिविल लाइन पुलिस थाने में लापता छात्रों के परिजनों ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी। 

एक सप्ताह बीतने के बाद भी चारों को कहीं अता पता नहीं चल रहा था। इस दौरान 8 अगस्त की देर रात इन चारों के मुंबई में होने की जानकारी तकनीकी एजेंसियों की सहायता से बालापुर के पुलिस उपनिरीक्षक श्रीराम जाधव ने खोज निकाली।

सप्ताह भर से गायब होकर पुलिस व परिजनों को तनाव में रखने वाले छात्र क्या स्वयं किसी डिप्रेशन के शिकार थे इस संदर्भ में पुलिस की पूछताछ मंें ही खुलासा हाे सकेगा। हालांकि बताया यह जा रहा है कि इन में से दो छात्र अपने पाठयक्रम में कुछ विषयों मंे फेल हो गए थे जबकि अन्य दो ने अपने पर्चे ही नहीं दिए। मुंबई से पुलिस ने सभी को अपनी सुरक्षा में लिया है और संभवत: उन्हें वापस पहुंचने के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

लापता छात्र मिले, वापस लौट रहे हैं

श्रीराम जाधव, पुलिस उप निरीक्षक के मुताबिक सप्ताह भर से लापता एक छात्रा व तीन छात्र मुंबई में पाए गए हैं, उन्हें लेकर पुलिस टीम अकोला की ओर रवाना हो गई है। संभवत: मंगलवार देर रात तक अकोला में पहुंचने का अनुमान है। 

क्या है मामला

बालापुर तहसील के व्याला के एक पॉलिटेक्निक कालेज व इसी संस्था के आईटीआई में पढने वाले तीन छात्र व एक छात्रा जिसमें से दो पॉलिटेक्निक के छात्र और दो आईटीआई के है। यह चारों 1 अगस्त से कालेज के लिए घर से निकलने के बाद अपने घर नहीं लौटे थे। लापता छात्रों में एक 18 साल की युवती जो कि डाबकी रोड की निवासी है,एक छात्र तेल्हारा तहसील के अडगांव बु गांव का, तीसरा खामगांव तहसील के पलसी गांव का तथा चौथा कृषि नगर अकोला का निवासी है। चारों के लापता होने की शिकायत बालापुर पुलिस तथा सिविल लाइन पुलिस में दी गई थी। तभी से अकोला व बालापुर पुलिस को इन छात्रों की तलाश थी। हर तरह से पुलिस ने पड़ताल करने के बावजूद इन चारों को लोकेशन नहीं ट्रेस किया जा रहा था। लेकिन 8 अगस्त की रात को यह चारों मुंबई की खेरवाड़ी झाेपडपट्टी में होने की जानकारी बालापुर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुंबई की ओर दौड लगा दी। निर्मल नगर पुलिस थाने से इन चारों को अपनी सुरक्षा में लिया उनसे प्राथमिक पूछताछ की और सुबह अकोला के लिए पुलिस टीम वापस लौटी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पुलिस टीम के अकोला पहुंचने का अनुमान है।

 

Created On :   10 Aug 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story