शिक्षकों का टेंट उखड़वाने पहुंचे सीएमओ को दिखाया कलेक्टर का अनुमति पत्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल शिक्षकों का टेंट उखड़वाने पहुंचे सीएमओ को दिखाया कलेक्टर का अनुमति पत्र

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अपनी तीन सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा रविवार को सत्याग्रह, धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। जय स्तंभ चौक के पास चल रहे धरना प्रदर्शनस्थल पर नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी लाव लश्कर के साथ पहुंचे और बोले कि धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, टेंट आदि हटवाएं। शिक्षकों ने जब कलेक्टर द्वारा मिली अनुमति का पत्र दिखाया तो सीएमओ बोले कि उन्हें इसकी सूचना नहीं थी। इसके बाद वे वापस लौट गए।

शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष लालजी तिवारी के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों से शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। अपनी प्रमुख मांग ओल्ड पेंशन स्कीम, वरिष्ठता अनुसार पदनाम, नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता के साथ ही अन्य दो मांगे अर्जित अवकाश एवं कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने शिक्षक संघ की मांगों का अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन किया। खासकर पेंशनर एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रदर्शन में शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन सिंह, रमाशंकर मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह, राजेंद्र शर्मा, गोवर्धन कुशवाहा, केपी शर्मा, जितेंद्र तिवारी, कमलेश मिश्रा, बाबूलाल जायसवाल, कैलाश जोशी, बृज जायसवाल, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, सुनील राव, विपिन द्विवेदी, ओपी तिवारी, संतोष तिवारी, भारती तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

दूसरे संगठन ने भी दिया ज्ञापन

मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा भी रविवार को पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति आदि की मांग को लेकर विधायक व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
 

Created On :   13 Feb 2023 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story