मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दो दिन के अंदर दिलाओ लोगों को योजना का लाभ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क,सिवनी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिले में क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। विभागवार एवं योजनावार विभागीय अधिकारियों से पृथक-पृथक विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभियान में शामिल पशुपालकों और किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  सहित अभियान में शामिल योजनाओं के शिविरवार प्राप्त आवेदनों पर निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वीसी में दिए निर्देश

डॉफटिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंडस्तरीय अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने खंडवार योजनावार लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए 2 दिवस के भीतर सभी लंबित आवेदनों के निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी  एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार और खाद्य अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

35 पंचायतों में शिविर आज

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अभियान अंतर्गत विकासखण्ड सिवनी एवं कुरई की 35 ग्रामपंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। सिवनी के मानेगांव सेक्टर अंतर्गत ग्राम डूण्डासिवनी, डोकररांजी, बगलई, चंदनवाड़ा कला, सिंघोड़ी, मानेगांव, हिनोतिया, खमरिया, थांवरी, ढेंका एवं जुरतरा में तथा सेक्टर सागर अंतर्गत ग्राम बंडोल, बांकी, जुरतरा, दुकली,जमुनिया, सागर, औरिया रैयत, समनापुर, चारगांव, बिहिरिया तथा बखारी शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकासखण्ड कुरई के सेक्टर खवासा अंतर्गत झीलपिपरिया, छीतापार, कान्हानपिपरिया, सालीवाड़ा, भोमा, मुंडरईखुर्द, इंदावाड़ी, छतरपुर, पलारी, डुंगरियाए उड़ेपानी एवं ग्राम चीचबंद में शिविर आयोजित होंगे।

Created On :   8 Oct 2022 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story