पगडंडियों से चलकर खेत पहुंचे कलेक्टर ने पकड़ी लापरवाही, आरआई, पटवारी को नोटिस

Collector reached the farm by footpath, caught negligence, notice to RI, Patwari
पगडंडियों से चलकर खेत पहुंचे कलेक्टर ने पकड़ी लापरवाही, आरआई, पटवारी को नोटिस
कटनी पगडंडियों से चलकर खेत पहुंचे कलेक्टर ने पकड़ी लापरवाही, आरआई, पटवारी को नोटिस

डिजिटल डेस्क,कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को विकासखंड रीठी के ग्राम जालासुर में खसरा नंबर 201/1 और 207/1 में आवेदक दिलीप दुबे पिता सूरज दुबे के चल रहे सीमांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बिना नक्शा बटांकन और बिना चांदा पत्थर के सीमांकन किए जाने पर नाराजगी जताई एवं चांदा पत्थर के आधार पर ही सीमांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाह पूर्ण कार्य के लिए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र खंपरिया एवं पटवारी प्रीतेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पगडंडियों पर चलकर सीमांकन स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर ने आवेदक सूरज प्रसाद दुबे से कुल भूमि की माप एवं आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी ली गई। जिस पर आरआई द्वारा बताया गया कि स्थल पर 61 आरे और 58 आरे की भूमि का माप कराया जा रहा है। सीमांकन हेतु आवेदन 19 दिसंबर को दिया गया था। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आसपास कहीं भी चांदा नहीं है जिस पर  कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चांदा रखकर ही सीमांकन की कार्यवाही कराने तथा इस हेतु सभी आरआई को भी पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर  ने चांदा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली जाकर अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी को चांदा मंगवाने की कार्यवाही करने निर्देशित किया।

 

Created On :   3 Jan 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story