कलेक्टर ने अप एवं डाउन स्ट्रीम का किया निरीक्षण

Collector inspected up and down stream
कलेक्टर ने अप एवं डाउन स्ट्रीम का किया निरीक्षण
पानी की ग्रेविटी ने रोका टनल का शेष कार्य कलेक्टर ने अप एवं डाउन स्ट्रीम का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,कटनी। बरगी व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन अंडरग्राउंड टनल के अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम  में चल रहे कार्य का गुरुवार दोपहर कलेक्टर अवि प्रसाद ने निरीक्षण किया। स्लीमनाबाद अपस्ट्रीम टनल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कंपनी के अधिकारियों प्रोजेक्ट मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, एसडीओ, दिल्ली मेट्रो के सलाहकार सहित अन्य अधिकारियों से प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। दैनिक भास्कर ने गुरुवार के अंक में टनल निर्माण में लेट लतीफी की खबर प्रकाशित की थी। जिस पर संज्ञान लेकर कलेक्टर यहां पहुंचे थे।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया गया कि कैनाल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है टनल का कार्य अपस्ट्रीम में लगभग 3.6 किलोमीटर तथा डाउनस्ट्रीम में 5.2 किलोमीटर का पूर्ण हो चुका है। शेष 3 किलोमीटर का कार्य बाकी है।  अधिकारियों द्वारा भू-अर्जन की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया।  बैठक के दौरान वर्षवार कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान वर्ष 2016 से कार्य निरंतर चालू होने एवं कार्य के दौरान ग्रेविटी में पानी की अधिकता होने के कारण कार्य में परेशानियों का सामना होने जानकारी दी गई।

इस दौरान कलेक्टर ने  कैनाल एवं पानी के बहाव को रोकने हेतु बनाए गए बड का निरीक्षण किया। उन्होने सुरक्षा के संसाधनों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डाउन स्ट्रीम टनल पहुंचे कलेक्टर-लोको ट्रेन में कंपनी के अधिकारियों के साथ 5 किलोमीटर का सफर तय कर कलेक्टर निर्माणाधीन खिरहनी ग्राम स्थित डाउनस्ट्रीम टनल स्थल पहुंचे। इस दौरान टनल बोरिंग मशीन की कार्य पद्धति को जाना। क्राउड वाटर के प्रेशर एवं अधिकता के कारण कार्य में आने वाली परेशानियों से रूबरू हुए। कलेक्टर स्लीमनाबाद निवासी सोनू यादव के घर पहुंचकर उसका क्षतिग्रस्त मकान को देखा। टनल निर्माण कार्य के कारण आई दरार पर नियमानुसार मुआवजा प्रदान कराने कराने अथवा नवीन मकान बनाकर दिए जाने के निर्देश उपस्थित एनवीडीए  के अधिकारियों को दिए। मुन्नीलाल कुशवाहा एवं गौरीशंकर साहू के मकानों की भी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम संघमित्रा गौतम सहित अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे।

 

Created On :   9 Dec 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story