- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं से...
कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं से असंतुष्ट रहे कलेक्टर, लैब में नही मिली प्रभारी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ निरिक्षण के दौरान कलेक्टर कोराना वार्ड की व्यवस्थाओं और लोकेशन से ज्यादा संतुष्ट नजर नही आए। वहीं जिला अस्पताल की लैब अचानक पहुंचे कलेक्टर को लैब प्रभारी डॉक्टर और अस्टिेंट दोनों ही गायब मिले। जिले में पिछले 45 दिनों से केवल कोरोना को लेकर वर्क चल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की टीम पर संक्रमित मरीजों के उपचार के साथ ही वार्ड निर्माण से लेकर अन्य व्यवस्थाएं सौंपी गई और जिले के आला अधिकारियों ने इन व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली सुबह ही कोराना वार्ड का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें कई खामियां नजर आई हैं। अब इस वार्ड को हटाया नही जा सकता, लेकिन कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों और उस वार्ड में काम करने वाले स्टॉफ के लिए अलग से मार्ग बनाने के निर्देश पीआईयू विभाग को दिए हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस व सिविल सर्जन पी गोगिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
मरीज के परिजन ने की जांच नही होने की शिकायत
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अचानक लैब का निरीक्षण भी किया। शाम 4.30 बजे यहां लैब प्रभारी चिकित्सक तो नही मिले लेकिन जांच के लिए आए मरीज के एक परिजन ने कलेक्टर से जांच नही होने की शिकायत की। मरीज ने यह बताया कि वह पिछले 6 दिन से उसकी मां के एक टेस्ट की जांच के लिए घूम रहा है लेकिन उसकी जांच नही की जा रही है। हालांकि जिस समय यह शिकायत की जा रही थी उस समय मरीज लैब में मौजूद नही था। इस संबंध में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
मेडिकल में जल्द तैयार की जाएगी लैब
जिला अस्पताल के बाद नवागत कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उन्होंने डीन डॉ जीबी रामटेके से मेडिकल की लैब को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कहा है। डीन ने मेडिकल के संबंध में अन्य जानकारी कलेक्टर को दी। उन्होंने लैब में अब तक कितना काम हुआ है और किस कारण से लैब शुरू नही कर पाए हैं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई है।
Created On :   5 May 2020 3:57 PM IST