सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा में कलेक्टर की दो टूक, मंजूर

Collector bluntly approved in review of CM Helpline
सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा में कलेक्टर की दो टूक, मंजूर
सतना सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा में कलेक्टर की दो टूक, मंजूर

डिजिटल डेस्क, सतना। टाइम लिमिट की मीटिंग में सीएम हेल्प लाइन की प्रगति की समीक्षा के दौरान सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला विभाग प्रमुखों को दो टूक चेतावनी दी कि सी - डी ग्रेड से कम प्रगति किसी भी हालत में मंजूर नहीं की जाएगी। अलबत्ता- बी ग्रेड चलेगा। अन्यथा, संबंधित  विभाग प्रमुखों की ७ दिन की वेतन काट ली जाएगी। अगले माह के लिए बी ग्रेड का टॉरगेट फिक्स करते हुए उन्होंने कहा कि इस हफ्ते सभी विभाग डी श्रेणी से बाहर आएं। बैठक में नगर निगम की कमिश्नर तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे , सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ और विभागीय जिला प्रमुख मौजूद थे।  
४ अफसरों को निलंबन के नोटिस :------
कलेक्टर ने बताया कि अबकि 75.91 फीसदी वेटेज के साथ सतना जिला एक बार फिर से 6 वें नंबर पर रहा। पुन: टॉप-५ से वंचित रहने के लिए उच्च शिक्षा  , आदिम जाति, जल संसाधन और बाणसागर विभाग के पुअर परफार्मेंस को जिम्मेदार माना गया। विभागों की शिकायतवार समीक्षा में प्रगति की कछुआ चाल से नाराज कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के जिला अधिकारी ,जल संसाधन और बाणसागर के ईई के विरुद्ध निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  
शत-प्रतिशत सत्यापन की हिदायत :-----
कलेक्टर ने रबी उपार्जन की समीक्षा के दौरान राजस्व अफसरों को निर्देशित किया कि फसल कटने से पूर्व वे अनिवार्य रुप से शत-प्रतिशत रकबे का सत्यापन सुनिश्चित करें। जानकारी दी गई कि कुल पंजीकृत ८२ हजार ८७६  किसानों की तुलना में अब तक 21 हजार 524 किसानों का सत्यापन हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि अभी फसल खेतों में खड़ी है, ऐसे में सत्यापन भी आसान है। उल्लेखनीय है गेहंू का उपार्जन नान और चना,मसूर तथा सरसों का उपार्जन  मार्कफेड के माध्यम  से होगा। 
 राशन दुकानों पर रखें कड़ी नजर :----
 कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जनपद और नगरीय क्षेत्रों में २० दिन में ५२ फीसदी राशन बंटा है। होली पूर्व शत-प्रतिशत वितरण का लक्ष्य था। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत शत प्रतिशत उठाव के बाद भी वितरण मात्र १८ प्रतिशत हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि बिरसिंहपुर और रामनगर में दुकाने नहीं खुलने की शिकायतें हैं। सभी एसडीएम को राशन दुकानों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। 
 फैक्ट फाइल :-------
 +  दिन : ७
 शिकायतें : 10893 
 निराकरण : 224
 लंबित : 10669 
++++++++++++++++++++ 
 + 100 दिन की शिकायतें 
 लंबित : 2046 
 निराकरण : १७० 
++++++++++++++++++++
 + 300 दिवस की शिकायतें 
 लंबित : ६४८
  निराकरण : ३६

Created On :   22 March 2022 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story