- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सीएमओ ने फटकारा, सहायक यंत्री का...
सीएमओ ने फटकारा, सहायक यंत्री का रोका वेतन
डिजिटल डेस्क , सिवनी। कलेक्टर के लगातार निर्देशों के बावजूद सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर सीएमओ नाराज हो गए। नगर पालिका परिषद कार्यालय में उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों का निराकरण दो दिन में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में नगर पालिका में लंबित शिकायतों पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद सीएमओ नवनीत पाण्डेय ने बैठक लेकर दो दिन में शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। नपा सीएमओ ने सहायक यंत्री कमलेन्द्र कुमार गौतम का 15 दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की है। कार्यालय से गायब रहने व फील्ड में भी उपस्थित नहीं होने पर सीएमओ ने पंचनामा तैयार कराकर गौतम को नोटिस जारी किया था। नोटिस का उचित जवाब न मिलने पर गौतम का 15 दिन का वेतन रोका गया है। सीएमओ ने मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की शिकायतें व समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
नगर पालिका के मानस भवन में 16 फरवरी को संत रविदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा मंगलवार को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने किया। उन्होंने निरीक्षण कर तैयारियों की स्थिति देखी। इस दौरान सीएमओ नवनीत पाण्डेय व अन्य भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिए।
72 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
सिवनी। जिले में मंगलवार को 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर पहली लहर से अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9933 हो गई है। इनमें से उपचार के बाद अब तक 9378 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए 80 मरीज भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जिले में 526 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक 2 लाख 97 हजार 267 संदिग्धों के सेंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं।
Created On :   16 Feb 2022 1:57 PM IST