सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर व एफएसओ की लगाई क्लास

CMHO imposed class of drug inspector and FSO
सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर व एफएसओ की लगाई क्लास
छतरपुर सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर व एफएसओ की लगाई क्लास

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। वर्किंग डे में सरकारी कार्यालयों में ताला डालकर कर ड्रग इंस्पेक्टर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के गायब होने का भास्कर द्वारा खुलासा करने के बाद सीएमएचओ ने अफसरों की जमकर क्लास ली है। सीएमओ ने कार्यालय में उपस्थिति रहने और फील्ड विजिट के लिए भी ड्रग इंस्पेक्टर और फूड सेफ्टी ऑफीसर के समय निर्धारित किया है। इसके साथ सीएमएचओ ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के बीच कार्य का विभाजन भी किया है। गौरतलब है कि ड्रग इंस्पेक्टर पन्ना के प्रभार की आड़ में कार्यालय से बंक मार रहे थे। ड्रग इंस्पेक्टर की मनमानी का खुलासा होने के बाद अब सीएमएचओ ने कड़ी हिदायत दी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी का भी कार्यक्षेत्र निर्धारित : जिले में अमानक और दूषित खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की मध्य कार्य का विभाजन किया गया है। सीएमओ ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑफीसर वेद प्रकाश चौबे को छतरपुर, नौगांव और खजुराहो की जवाबदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा को बड़ामलहरा, बकस्वाहा, हरपालपुर समेत अन्य क्षेत्रों में जांच के लिए अधिकृत किया गया।
ड्यूटी से अनुपस्थित होने पर होगी कार्रवाई
Ãड्रग इंस्पेक्टर यदि फील्ड के बहाने यदि ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रामाजी नगर से औषधि एवं प्रशासन का कार्यालय जिला अस्पताल कैम्पस में शिफ्ट किए जाने भी ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए हंै। जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर और ड्रग इंस्पेक्टर के लिए दिन निर्धारित कर दिया गया है। यदि निर्धारित अवधि में संबंधित अधिकारी ड्यूटी से गायब पाया गया तो इनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
-लखन तिवारी, सीएमएचओ
रामाजी नगर से अस्पताल कैम्पस में शिफ्ट होगा दफ्तर
शहर में रामाजी नगर कॉलोनी में औषधि प्रशासन विभाग का कार्यालय संचालित होने के कारण ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल आए दिन ड्यूटी से नदारद रहते थे। यह मामला सीएमओ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने डीआई को तलब कर कार्यालय को अस्पताल कैम्पस में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए है। सीएमओ ने कहा कि यदि फूड सेफ्टी ऑफिसर और ड्रग इंस्पेक्टर वर्किंग डे में गायब हुए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Created On :   19 July 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story