सी.एम.एच.ओ. ने धर्म प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों से की अपील - लोगों को मास्क पहनने के लिए करें प्रेरित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सी.एम.एच.ओ. ने धर्म प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों से की अपील - लोगों को मास्क पहनने के लिए करें प्रेरित

डिजिटल डेस्क, सीधी। जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा द्वारा सभी धर्म प्रमुखों एवं समाज के प्रमुखों से अपील की गयी है कि वह अपने-अपने समाज के लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। नगर के व्यापारियों से भीअनुरोध किया गया है कि वह न तो खुद भी बिना मास्क के दुकान पर बैठे और न ही बिना मास्क पहने आए किसी ग्राहक को सामान दे। बाजार में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क पहने मिला तो प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही के दायरे में वह आएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जुर्माना आदि दंड की कार्यवाही पूर्व से हीकी जा रही है। पिछले दिनों से लगातार नगर व जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन संक्रमित निकलने से नगर वासियों के साथ-साथ कोविड-19 प्रबंधन में हड़कंप मचा है। इसलिए सभी धार्मिक एवं सामाजिक प्रमुखों से आग्रह है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थानों एवं सामाजिक संस्थानों में यदि कोई बिना मास्क लगाए आता है तो उसे प्रवेश न दिया जाए। सी.एम.एच.ओ. डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर भ्रामक जानकारियां, गलत तथ्य और अफवाह प्रसारित करके नागरिकों को गुमराह किया करते हैं। इनमें से एक भ्रामक जानकारी यह भी प्रसारित की जा रही है कि व्यक्तियों को मास्क लगाना आवश्यक नहीं है। यह जानकारी पूर्णतरू गलत है सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के माध्यम से सभी को यह संदेश प्रचारित-प्रसारित करने के लिए आग्रह किया है कि घर से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क लगाएं, दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें और हाथ को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह से धोते रहे एवं समय-समय पर सैनिटाइज करें।

Created On :   2 Sept 2020 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story