सीएम शिंदे बोले- जिन्होंने सत्ता और पद के लिए बालासाहब के विचारों को तिलांजलि दी, उनसे क्या अपेक्षा

CM Shinde said - What is expected from those who sacrificed Balasahebs ideas for power and position
सीएम शिंदे बोले- जिन्होंने सत्ता और पद के लिए बालासाहब के विचारों को तिलांजलि दी, उनसे क्या अपेक्षा
उद्धव पर निशाना सीएम शिंदे बोले- जिन्होंने सत्ता और पद के लिए बालासाहब के विचारों को तिलांजलि दी, उनसे क्या अपेक्षा

डिजिटल डेस्क, मुबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर जोरदार हमला बोला है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने व्यक्तिगत द्वेष के कारण मोदी पर टिप्पणी की है। यह शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की संस्कृति नहीं हो सकती है। लेकिन जिन्होंने सत्ता और मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दी है, उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है? 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिवसेना (अविभाजीत) और भाजपा का 25 सालों तक गठबंधन रहा है। ऐसे में उनका इस तरीके से बयान देना निंदाजनक है। उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है, इसलिए वे इस तरीके का बयान दे रहे हैं। पूरे देश की जनता ही मोदी का परिवार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता देश केवल देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। इसका हम सभी को गर्व और अभिमान होना चाहिए। 

उद्धव की निराशा बढ़ रही- फडणवीस

वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता हर दिन बढ़ रही है। यह देखकर उद्धव की निराशा बढ़ती जा रही है। उद्धव अपने राजनीतिक जीवन में विकास की एक परियोजना को शुरू नहीं कर पाए, इस कारण उनका गुस्सा फूट रहा है। फडणवीस ने कहा कि मुझे कभी- कभी आश्चर्य होता है कि कुछ नेता केवल गाली-गलौच की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग राज्य के विकास, किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने और रोजगार सृजन करने को लेकर एक शब्द नहीं बोलते हैं।

जेल जाना पड़े, तो भी पीएम के खिलाफ बोलेंगे- संजय राऊत

इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत ने उद्धव का बचाव किया है। राऊत ने कहा कि उद्धव ने मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। हम लोग मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में आदर करते हैं, पर जब वे भाजपा के नेता और एक तानाशाह की तरह बर्ताव करेंगे, तो निश्चित रूप से उनकी आलोचना होगी। राऊत ने कहा कि यदि मोदी के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाला जाएगा, तो हम लोग मोदी के खिलाफ जरूर बोलेंगे। इसके लिए हमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बावनुकले से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। 

क्या कहा था उद्धव ने 

शनिवार को जलगांव के पाचोरा की सभा में उद्धव ने मोदी पर तल्ख टिप्पणी की थी। उद्धव ने कहा था कि उनके तो आगे पीछे कोई नहीं है। खुद को फकीर बताने वाले झोला लेकर निकल जाएंगे? लेकिन जनता का क्या होगा?

 

Created On :   24 April 2023 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story