- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीएम हेल्पलाइन: एक बार फिर प्रदेश...
सीएम हेल्पलाइन: एक बार फिर प्रदेश में सतना पुलिस का पहला नम्बर
डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निराकरण करने में सतना पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। बीते 18 महीनों में 12 दफा यह उपलब्धि जिले को मिली है। फरवरी माह के लिए जारी की गई ग्रेडिंग में 866 शिकायतों का 90.02 प्रतिशत वेटेज स्कोर के पास समाधान करने में पुलिस को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। दूसरे स्थान पर छिंदवाड़ा और तीसरे पर कटनी पुलिस रही। संभाग के अन्य जिलों में सिंगरौली को चौथा, रीवा को सातवां और सीधी को 23वें स्थान से संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि दिसम्बर 2021 में जिला पुलिस तीसरे और जनवरी 2022 में दूसरे स्थान पर रही थी।
लगातार होती है मॉनीटरिंग —-
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने यह उपलब्धि मिलने पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा और उनके सहयोगियों की पीठ थपथपाई है। जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बेहद गंभीरता से लेकर सुनवाई की जाती है। थाना स्तर से लेकर एसडीओपी और एडिशनल एसपी के द्वारा लगातार समीक्षा की जाती है तो मंगलवार के साथ ही विशेष शिविर लगाकर एसपी खुद फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनते हैं और उचित समाधान भी कराते हैं।
Created On :   21 March 2022 1:42 PM IST